Muzaffarpur Kidnapping: मुजफ्फरपुर में बच्चे की अपहरणकर्ता निकली हॉस्टल संचालिका, पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद
Bihar News: मामला कांटी थाना क्षेत्र का है. प्रियांशु अपहरण कांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने कुछ ही घंटे में साजिशकर्ता हॉस्टल संचालिका को गिरफ्तार कर लिया.
Muzaffarpur Kidnapping: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र से अपहृत हुए 11 वर्षीय प्रियांशु राज को पुलिस ने महज 4 घंटे में बरामद कर लिया. मामले में शामिल महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. अपहृत छात्र के पिता को कॉल करके बदमाशों ने अपहरण की जानकारी दी थी. इस मामले में अन्य दो आरोपी फरार है.
मुजफ्फरपुर की पुलिस ने गुरुवार को दिन दहाड़े अपहृत हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस अपहरण मामले में संलिप्त हॉस्टल संचालिका महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
बाइक सवार बदमाशों ने किया था अपरण
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार को कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर इलाके से एक बच्चे को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद इस मामले में बच्चे के पिता को बदमाश ने कॉल करके जानकारी दी थी. जिसके बाद पिता ने इस मामले में कांटी थाना की पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद कांटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गायघाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
वहीं, गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि बच्चा काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में है. इसके बाद पुलिस ने रेड करके हॉस्टल से बच्चे को मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि बच्चे को अपने हॉस्टल के बकाए पैसे की वसूली करने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने हॉस्टल की संचालिका महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं. जिन्होंने बाइक से घटना को अंजाम दिया था.
पश्चिमी डीएसपी ने दी जानकारी
पूरे मामले में पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि बच्चे के अपहरण की शिकायत के बाद पुलिस की बनाई की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए गायघाट थाना क्षेत्र से एक महिला की गिरफ्तारी हुई. जिससे सघन पूछताछ के बाद इस बात की जानकारी मिली कि बच्चा काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में है. हॉस्टल की संचालिका से पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. मौके से अपहरण में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया में मामला पूर्व की लेन देन से संबंधित लग रहा है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: 2024: जेडीयू नेता की याचिका पर नालंदा के DM पर हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना, क्या है मामला? जानें