Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में 19 हजार बहाली होगी, दो चरणों में होगा पूरा, यहां देखें एक-एक जानकारी
Bihar Police Dial 112 Bumper Vacancy: वर्तमान में डॉयल 112 में 400 गाड़ियां हैं. 800 नई गाड़ियों के आने से संख्या बढ़कर 1200 हो जाएगी. पुलिस 20 से 25 मिनट में पहुंच जाएगी.
![Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में 19 हजार बहाली होगी, दो चरणों में होगा पूरा, यहां देखें एक-एक जानकारी Bihar Police Recruitment 19000 Thousand Job Vacancy in ERSS Dial 112 Helpline Check Details Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में 19 हजार बहाली होगी, दो चरणों में होगा पूरा, यहां देखें एक-एक जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/c824cbd866d755ec5dfa1b57fe64f7e91673256927623169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Police Dial 112 Vacancy 19000: बिहार में डायल 112 (Dial 112) यानी ईआरएसएस इमर्जेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम के दूसरे चरण में 19 हजार पुलिसकर्मियों की बहाली होने जा रही है. यह बहाली दो चरणों में होगी. कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. वित्त विभाग समेत अन्य विभागों से अंतिम रूप से मुहर लगते ही इससे संबंधित अधिसूचना सरकार जारी करेगी. आइए इस बहाली से जुड़ी मुख्य बातें जानते हैं.
बताया जाता है कि इस साल के अंत तक पुलिस महकमा में करीब 67 पदों पर बहाली होनी है जिसमें सिपाही की संख्या सबसे ज्यादा है. इसकी शुरुआत ईआरएसएस में होने वाली बहाली से होने जा रही है. नए पुलिसकर्मियों के आने से पूरे राज्य में कहीं भी अगर घटना होती है तो पुलिस 20 से 25 मिनट में पहुंच जाएगी.
बढ़ाई जाएगी डायल 112 गाड़ियों की संख्या
डॉयल 112 में अभी 400 गाड़ियां हैं. 800 नई गाड़ियां को और जोड़ा जाएगा. इससे संख्या बढ़कर 1200 हो जाएगी. एक वाहन के लिए तीन सिपाही, एक जमादार या दारोगा समेत चार कर्मी की आवश्यकता पड़ती है. तीन शिफ्ट में एक वाहन पर 12 कर्मियों की ड्यूटी रहती है.
90-90 की संख्या में तीन शिफ्ट में ड्यूटी
ता दें कि 800 नए वाहनों के आ जाने पर नौ हजार 600 कर्मियों की आवश्यकता होगी. अभी करीब 300 कर्मी कार्यरत हैं. 90-90 की संख्या में तीन शिफ्ट में इनकी ड्यूटी लगती है. इसमें कॉल टेकर से लेकर डिस्पैचर तक शामिल हैं. गाड़ियों की संख्या बढ़ने पर कंट्रोल सेंटर के भी कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
यह पहला मौका है जब ईआरएसएस में बाइक भी शामिल की जा रही है. घटना होने पर जहां बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकती हैं वहां बाइक से आसानी से पुलिस पहुंच सकती है. बाइक खरीदने से संबंधित प्रस्ताव को भी तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ...तो JDU हो जाएगी कमजोर पार्टी! उपेंद्र कुशवाहा ने यह खुद माना, तेजस्वी को बड़ा मौका?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)