Bihar Police Recruitment Exam: नालंदा में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए सेंटर में ब्ल्यूटूथ समेत अन्य डिवाइस के साथ प्रवेश करने के कारण एक परीक्षार्थी पकड़ा गया है. रविवार (25 अगस्त) को बिहार पुलिस का परीक्षा थी और परीक्षा देने के लिए यह परीक्षार्थी नवादा के अकबरपुर गांव से नालंदा के पीसीपी कॉलेज आया था. ये पुलिस कर्मी को चकमा देकर अंदर प्रवेश कर गया, मगर शक होने पर उसे दोबारा बुलाकर गहन तरीके से जांच की गई तो कान में डिवाइस दिखा. 


गेट पर गहन तरीके से हुई जांच


इस परीक्षार्थी की पहचान नवल किशोर के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है, पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया और सोहसराय थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. अगर गेट पर गहन तरीके से इसकी जांच नहीं की जाती तो यह आसानी से परीक्षा हॉल में प्रवेश कर परीक्षा दे देता. गिरफ्तार परीक्षार्थी निरंजन कुमार काफी शातिर था. पुलिस ने सेंटर में प्रवेश करने के दौरान सभी परीक्षार्थी की गहन तरीके से जांच की गई, मगर निरंजन सबसे लास्ट में प्रवेश करने आया ताकि जल्दी में समय कम रहने की बात कहकर अंदर जाने दिया जाए.


हुआ भी यही, गेट पर जांच करने वाले पुलिसकर्मी जल्दी-जल्दी जांच के बाद उसे जाने देने लगे. मगर जांच करने वाले एक पुलिसकर्मी को शक हुआ, क्यों कि यह जल्दबाजी में था. गहन तरीके से जांच होने के बाद कान के अंदर छोटा ब्ल्यूटूथ दिखा. उसके बाद इसे हिरासत में ले लिया गया. बताया यह भी जा रहा है कि ब्लूटूथ के अलावा पैंट के अंदर एक और डिवाइस मिला है.


डॉक्टर की सलाह से निकाला गया ब्लूटूथ


कान से ब्लूटूथ को निकालने के लिए डॉक्टर की सलाह ली गई. ताकि कान के अंदर ब्लूटूथ न जाए. फिलहाल पुलिस गहन तरीके से जांच में जुटी है. सोहसराय थाना प्रभारी राजमनी सिंह ने बताया कि जांच के दौरान परीक्षार्थी के पास के ब्लूटूथ डिवाइस मिला है. इसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. इससे पूछताछ की जा रही है. जांच कर्मी को चकमा देकर परीक्षा हॉल में जाने की कोशिश की मगर शक होने पर गहन तरीके से जांच के बाद यह सफलता मिली है.


ये भी पढ़ेंः मोबाइल ने डाल दी खतरे में जान!, मोतिहारी में छात्र के पेट से निकला चाकू, नेलकटर और चाबी का गुच्छा