मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को धरने पर बैठे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लंगट सिंह कॉलेज के छात्रों पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी के काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगा कर लाठीचार्ज किया है. लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोट आई है. वहीं, छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है.


शनिवार से धरने पर बैठे थे छात्र


दरअसल, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर छात्र शनिवार से ही विश्व विद्यालय की गेट पर बैठे थे. इसी क्रम में सोमवार को प्रशासन मौके पर पहुंची और उन्हें समझा बुझा कर हटाने का प्रयास किया. लेकिन, धरने पर से उठने से मना करने पर पुलिस ने सख्त रूप अख्तियार किया और लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को वहां से खदेड़ दिया.


छात्रों ने लगाया ये आरोप


दरअसल, छात्रों का आरोप है कि लंगट सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. प्रिंसिपल द्वारा अपने रिश्तेदारों को यूनिवर्सिटी में रखा जा रहा है. साथ ही कॉलेज की मरम्मत के लिए आये सामानों से वह अपने आवास की मरम्मत करा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इस बात को लेकर जब उन्होंने प्रिंसिपल से शिकायत की तो प्रिंसिपल ने धमकी देकर उन्हें भगा दिया. छात्रों ने कुलपति को भी आवेदन देकर इस बात से अवगत कराया. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरने पर बैठ गए.


एसडीओ ने कही ये बात


इधर, एसडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी के कार्य में शनिवार से ही बाधा पहुंचाई जा रही थी. उन्हें समझा-बुझा कर प्रिंसिपल की शिकायत सम्बंधित अधिकारी से करने की बात कही गई थी. इसके बावजूद बाद भी छात्र विश्वविद्यालय के काम को चलने नहीं दे रहे थे. इस वजह से प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया. वहीं, मौके से दो छात्रों को हिरासत में लिया गया है.


यह भी पढ़ें -


कटिहार- राम मंदिर निर्माण: आठ साल की आराध्या ने दान की अपनी पैसों से भरी गुल्लक

क्या JDU का दामन थामेंगे LJP के एक इकलौते विधायक राजकुमार सिंह? जानें- क्यूं उठ रहा ये सवाल