Bihar Crime: समस्तीपुर में दो बच्चियों की किडनैपिंग से मचा था हड़कंप, पुलिस ने छह घंटे में किया बरामद
Samastipur News: मामला चकमेहसी थाना क्षेत्र का है. डीएसपी ने बताया बच्चियों की किडनैपिंग मामले पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Bihar Crime: समस्तीपुर की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जहां चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर डीह टोला से 27 जुलाई को कुछ बदमाश दो छोटी बच्ची को किडनैप कर अपने साथ ले जा रहे थे. पुलिस को सूचना मिलते ही 6 घंटे के अंदर दोनों बच्ची को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही घटना में शामिल एक महिला सहित दो बदमाश को हिरासत में भी लिया है. वहीं, रविवार को सदर डीएसपी 2 ने प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी.
मामले में डीएसपी ने क्या कहा?
डीएसपी ने बताया कि शनिवार को मालीनगर डीह टोला निवासी बजरंगी कुमार ने चकमेहसी थाना की पुलिस को एक आवेदन दिया था. आवेदन में बताया गया कि उनकी 3 वर्षीय पुत्री और बगल के अरविंद कुमार की 4 वर्षीय पुत्री मालीनगर आंगनबाड़ी केंद्र 165 में पढ़ने गई थी जो अब तक घर नहीं आई है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि श्याम महतो के पुत्र मोनू कुमार (18 वर्ष) और स्व० गनौर पासवान के पुत्र शत्रुध्न पासवान (40 वर्ष) दोनों बच्ची को रोड की तरफ जाने वाली एक पैरिया रास्ता से ले जा रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छापेमारी करते हुए छह घंटे के अंदर ही मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास से दोनों बदमाश को रंगे हाथ पकड़ते हुए दोनों बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया. साथ ही घटना के षड्यंत्रकारी में संलिप्त एक महिला श्याम महतो की पत्नी सीमा देवी (45 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है. घटना में गिरफ्तार तीनों चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर डीह टोला के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Madhubani News: प्रेमिका निकली मास्टरमाइंड, मधुबनी में राम लखन साफी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा