Bihar News: बिहार में बीजेपी नेता को धमकाने वाला शख्स निकला दोस्त, जब पुलिस ने आरोपी को दबोचा तो किया चौंकाने वाला खुलासा
Bihar BJP News: मुजफ्फरपुर निवासी बीजेपी नेता देवांशु किशोर को फोन करने वाले ने कहा था कि आप हिंदूवादी नेता होने का दावा कर रहे हैं, मैं आपको मार दूंगा और आपके पूरे घर को उड़ा दूंगा. '
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक बीजेपी (BJP) नेता को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स उसका दोस्त निकला. उसने दावा किया कि यह उसे 'अप्रैल फूल' बनाने के लिए किया गया मजाक था. पुलिस (Bihar Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
यह मिली थी धमकी
मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर निवासी बीजेपी नेता देवांशु किशोर को एक अप्रैल को दो व्हाट्सएप कॉल आए थे, जिसमें फोन करने वाले ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. फोन करने वाले ने कहा था कि आप हिंदूवादी नेता होने का दावा कर रहे हैं, मैं आपको मार दूंगा और आपके पूरे घर को उड़ा दूंगा. 'धमकी भरे कॉल के बाद किशोर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
खुलासे के बाद शिकायत ली वापस
जांच के दौरान, स्थानीय पुलिस एक फोन नंबर के जरिए आरोपी का पता लगाने में कामयाब रही. जब उसे उठाया गया, तो वह बीजेपी नेता किशोर का दोस्त निकला. आरोपी ने किशोर को किए गए धमकी भरे कॉल के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह किशोर को अप्रैल फूल बनाने के लिए एक अप्रैल को सिर्फ एक मजाक किया था, लेकिन उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. उसके कबूलनामे के बाद किशोर ने अपने खिलाफ शिकायत वापस ले ली.
गौरतलब है कि इस मामले के सामने आने के बाद बिहार पुलिस की टेंशन बढ़ गई थी. लिहाजा, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर जांच की थी. जांच के बाद मामला खुलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने अपने दोस्त के खिलाफ बिना कोई कार्रवाई किए ही केस वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के 'लाल किले' वाले इफ्तार पर गिरिराज बोले- 'एफिडेविट करवा कर नाम में ही पीएम सटवा लें'