रोहतास: जिले के करगहर में बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अंत्येष्टि के दौरान राजकीय सम्मान के लिए जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से सिर्फ दो राइफल से ही फायरिंग (Rohtas News) हो सकी, बाकी 10 राइफल से फायरिंग नहीं हो सकी. इस दौरान डीएम नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार भी मौजूद रहे. इसके बाद अंत्येष्टि की शुरुआत की गई. बता दें कि पहले भी बिहार सरकार की राइफल कई मौकों पर धोखा दे चुकी है. अंत्येष्टि के दौरान कई बार बिहार पुलिस की राइफल फेल हो चुकी है.
काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी
पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की पटना में मंगलवार को निधन हो गया. इसके बाद आज राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव में की गई. इस दौरान राजकीय सम्मान की घोषणा की गई थी, लेकिन जब बंदूक से सलामी दी जाने लगी तो मात्र दो फायरिंग ही हो सकी बाकी 10 राइफल की फायरिंग नहीं हुई. यह दृश्य रोहतास जिला के करगहर में देखने को मिली. काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी.
कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ राजधनी सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान रोहतास के डीएम नवीन कुमार, एसपी विनीत कुमार के अलावा कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे. पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह के अलावे कई लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पूर्व मंत्री के पुत्र तेज प्रताप सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. बता दें कि रामधनी सिंह कई बार दिनारा और कारगर के विधायक रह चुके हैं. साथ ही में विधान पार्षद भी रह चुके थे. बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर भी उन्होंने लंबे समय तक काम किया था.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: नालंदा में संपत्ति विवाद में चली गोली, चचेरे भाई आपस में भिड़े, एक की मौत, दूसरा शख्स जख्मी