गोपालगंज: प्रदेश के गोपालगंज जिले में बिहार पुलिस की बर्बता का मामला सामने आया है. पुलिस हिरासत में एक युवक की इस तरह से पिटाई की गई कि उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होना पड़ा. इस मामले में जख्मी युवक के परिजनों ने गोपालगंज एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. मामला बरौली थाने का है. पीड़ित युवक रतनसराय निवासी किराना व्यवसायी नेयाज अहमद का बेटा हसन इकबाल है. 


चंवर में ले जाकर की पिटाई


जख्मी युवक का आरोप है कि मारपीट के पुराने मामले में बरौली थाने में पड़ोसी ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कोर्ट ने जमानत दे दी थी. रविवार की शाम वो रतनसराय बाजार में अपनी दुकान पर था. तभी बरौली थाने की गश्ती गाड़ी पहुंची और उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने युवक को दुकान से खींचकर पिटाई करते हुए जीप में बैठा लिया. इसके बाद पुलिस युवक को चंवर में लेकर गई, जहां बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. 


 






Republic Day 2022: पटना के गांधी मैदान में कुछ इस तरह होगी परेड, देखें कैसे हो रही तैयारी, abp पर खास तस्वीरें


इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी के पास वीडियो कॉलिंग कर पिटाई का साबूत भी दिखाया. वहीं, रात में बेगुनाह बताकर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. इधर, पिटाई से घायल शख्स को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक के हाथ और सिर में गंभीर चोट होने की बात बताई जा रही है.


पुलिस ने पिटाई से किया इंकार


वहीं, बरौली पुलिस ने युवक की पिटाई से इंकार किया है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह का कहना है कि पुलिस मारपीट के मामले में अनुसंधान करने गई थी. पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, इस दौरान वह गिरकर घायल हो गया. बहरहाल इस पूरे मामले में परिजनों ने जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा


Bettiah News: पर्यटन मंत्री के बेटे समेत सात लोगों पर हुई FIR, घटना के बाद नारायण प्रसाद ने दी थी सफाई, अब कार्रवाई शुरू