Bihar News: गोपालगंज में लूट की योजना बना रहे 11 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व गोली समेत कई हथियार बरामद
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक जनवरी की रात गुप्त सूचना मिली थी कि थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी और लछवार मोड़ के पास अपराधियों का एक बड़ा गिरोह डकैती को अंजाम देने के लिए पहुंचा है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में रविवार को अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने यूपी और बिहार के कई जिलों में लूटपाट करने वाले इस गिरोह के 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से देसी कट्टा, पिस्टल, लूटी गई चार बाइक के अलावा कई मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों पर लूट, डकैती, चोरी समेत आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. अपराधियों में पांच मोतिहारी के, दो यूपी के और चार गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक जनवरी की रात गुप्त सूचना मिली थी कि थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी और लछवार मोड़ के पास अपराधियों का एक बड़ा गिरोह डकैती को अंजाम देने के लिए पहुंचा है. सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, थावे थानाध्यक्ष किरण शंकर के साथ जिला पुलिस बल की टीम गठित की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने रात में ही इलाके की नाकाबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान मौके पर अपराध की योजना बना रहे सभी 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
छह लूट और एक चोरी की घटना का खुलासा
गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के बाद उनके पास से हथियार और कई राउंड जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल और लूट की चार बाइक बरामद हुई. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने यूपी के कुशीनगर, बिहार के गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, छपरा समेत अलग-अलग जिलों में लूट और डकैती की घटना किए जाने की बात स्वीकार की.
एसपी ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से एक डकैती, छह लूट और एक चोरी की घटना का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जिसका नेटवर्क यूपी-बिहार में फैला हुआ है. ये सभी हथियार के बल पर यूपी और बिहार में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देते थे. अपराधियों से पूछताछ जारी है. यूपी और मोतिहारी की पुलिस भी गोपालगंज पहुंचकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें -