भागलपुर: बिहार पुलिस के जवान अपने कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ताजा मामला प्रदेश के भागलपुर जिले का है, जहां कोतवाली थाना की पुलिस के दबंगई की तस्वीर सामने आई है. मंगलवार को कोतवाली थाना के एएसआई ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं, बुजुर्ग स्कूटी सवार को पीटने की कोशिश की.
काफी देर तक चलती रही बहस
पुलिस की मनमानी देखकर आम लोग नाराज हो गए, जिसके बाद काफी समय तक आम लोगों द्वारा पुलिस के इस रवैये को लेकर बहस हुई. दरअसल, थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास पुलिस बाइक चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान एक बाइक सवार युवक हेलमेट हाथ में लटका कर आ रहा था. ये देख कर पुलिस वालों ने उसे रोक लिया. जब युवक ने एएसआई से माफ कर देने की गुहार लगाई, तो एएसआई ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.
पीड़ित युवक का कहना था कि उसके पास गाड़ी के सभी कागजात मौजूद थे. वह हेलमेट नहीं पहनने की गलती को लेकर पुलिस से माफी रहा था. लेकिन वर्दी के हनक में एएसआई ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. वहीं, बुजुर्ग जो अपने आप को वैज्ञानिक बता रहे थे, पुलिस ने उन पर भी हाथ उठाई थी, जिसके बाद वह आग बबूला हो गए और पुलिस के साथ जमकर बहस की.
एएसआई ने कही ये बात
इधर, इस घटना के बाद एएसआई का कहना है कि उसने थप्पड़ नहीं मारा है. लेकिन तस्वीर झूठ नहीं बोलती और तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक को पुलिस वाले ने पीटा है. कुछ दिन पहले ही कोतवाली पुलिस का चेकिंग के दौरान वसूली करते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने जांच बैठाई थी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया अल्टीमेटम, नपेंगे RTPS काउंटर संचालित नहीं करने वाले पंचायत
Dhanbad Judge Murder: आरोपियों की नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की पुलिस को मिली अनुमति