नवादा: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ज्यूरी गांव में डेढ़ माह से लापता पांच वर्षीय मासूम का गुरुवार को शव मिला. गांव स्थित एक निर्माणाधीन शौचालय की टंकी से बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव पूरी तरह गल चुकी थी, जिसे टंकी से निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपहरण के कुछ ही दिन बच्चे की हत्या कर दी गई होगी.
बच्चों ने टंकी में देखी थी लाश
बता दें कि बुधवार की शाम आस पास खेल रहे कुछ बच्चों ने टंकी में कुछ तैरता देखा. सुबह इसकी सूचना परिजनों तक पहुंची. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी पकरीबरावां पुलिस को दी, जिसके बाद पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि, इस दौरान पुलिस का अमानवीय चेहरा दिखा.
बांस पर लटका कर ले गए शव
शौचालय की टंकी से शव निकालने के बाद पुलिस उसे स्ट्रेचर पर ले जाने की जगह बांस में टांगकर ले गई. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की मौजूदगी में थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने बांस में टांगकर बॉडी ले जाने को कहा, जिसके बाद दो व्यक्तियों द्वारा बॉडी टांगकर ले जाई गई. बॉडी को इस तरह बांस में टांगकर ले जाने को समाजसेवी कमरूलवारी धमौलवी ने मानवाधिकार का उलंघन बताया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 28 जनवरी को ज्यूरी निवासी मो. तालिब के पांच वर्षीय पुत्र मो. अबू तालिब का उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह घर से बाहर खेलने निकला था. काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला, तब मृतक मासूम की मां रुखसार प्रवीण ने उसी शाम उसके अपहरण की प्राथमिकी पकरीबरावां थाना में दर्ज कराई थी. इस मामलें में एसआई मनीष कुमार को अनुसंधान कर्ता बनाया गया था. लेकिन उन्होंने जांच में कोताही की जिस वजह से परिवार ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया.
डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि ज्यूरी से 28 जनवरी को लापता हुए बच्चे का गुरुवार की सुबह ज्यूरी में ही एक निर्माणाधीन शौचालय की टंकी से डेड बॉडी मिला है. उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस बच्चे की मौत से जुड़े मामलें में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. इस मामले में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Holi Bhojpuri Song 2022: होली पर ट्रेंड कर रहा खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का सैड सॉन्ग 'मीठा रंग', देखें गाने का डायरेक्ट लिंक