पटना: बिहार पुलिस अपने कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां बिहार पुलिस के जवानों की गुंडागर्दी सामने आई है. दरअसल, बीती रात पटना के श्री कृष्णा नगर थाना पुलिस के चार-पांच जवान हड़ताली मोड़ के समीप स्थित पंत भवन के पास चाय दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे. सूरज नाम का लड़का उक्त भवन के पास अपने पिता के साथ चाय की दुकान चलाता है.


पैर पर उड़ेल दी गर्म चाय 


जानकारी अनुसार पुलिस वालों ने पहुंचते ही सूरज से चाय की मांग की. मांग करने पर उसने चाय दे दी. इसके बाद जवानों ने पान मसाला और सिगरेट की मांग की. लेकिन सूरज ने उन्हें पान मसाला और सिगरेट नहीं दी. मांग पूरी नहीं होने पुलिस जवानों ने चाय से भरी गरम पतीली, उसके पैर पर उड़ेल दी. वहीं, विरोध करने पर उसकी और उसके चाचा की पिटाई भी. 


लोगों को आता देख भागे जवान


इधर, जब शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तो सभी पुलिस जवान मौके से फरार हो गए. इधर, इस घटना में सूरज के दोनों पैर गंभीर रूप से जल गए, ऐसे में देर रात गार्डिनर हॉस्पिटल में उसका इलाज कराया गया. फिलहाल, उसका इलाज घर पर किया जा रहा है.


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने मामले में संज्ञान लिया. डीएसपी सचिवालय राजेश प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. मासूम सूरज और उसके परिजनों से पूछताछ की गई है. परिजनों को लेकर डीएसपी एसके पूरी थाना पहुंचे, जहां आरोपी पुलिस कर्मियों की पहचान की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


Politics: मथुरा में मांस और शराब की बिक्री पर रोक, HAM ने कहा- पहले बिहार सोचता है उसके बाद कोई और राज्य


Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री की PM मोदी से ‘तुलना’, JDU सांसद ने नीतीश कुमार को बताया ज्यादा बेहतर