मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रम्हपुरा थाने में पदस्थापित मुंशी को तीसरी बार रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी दो बार जिले के अन्य दो थानों में पदस्थापित मुंशी को घूस लेने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है. मुंशी के अलावा दो थानेदार, एक दरोगा समेत 5 अन्य पुलिस जवानों को भी सस्पेंड किया गया है.


कई पुलिस जवानों को किया गया निलंबित


बता दें कि मुजफ्फरपुर जोनल आईजी द्वारा की गई कार्रवाई में कई पुलिस जवानों को निलंबित किया गया है. इसमें सदर थाना प्रभारी संजय कुमार निराला, काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी फारूक अंसारी, अहियापुर थाना के दरोगा हरे राम सिंह और ब्रह्मपुरा थाना के मुंशी बीके सिंह शामिल हैं.


तीसरी बार विभाग ने किया सस्पेंड


मिली जानकारी अनुसार ब्रह्मपुरा थाना के मुंशी बीके सिंह पर विभाग द्वारा तीसरी बार कार्रवाई की गई है. इसके पूर्व उन्हें जिले के कुढ़नी थाने में घूस लेने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है. दरसअल, पिछली बार घूस लेते वक्त उनका वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. निलंबन की अवधि खत्म होने पर उन्हें नगर थाने में पदस्थापित किया गया था. लेकिन वहां से भी उन्हें घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.


निलंबित मुंशी पर लगा था ये आरोप


हाल ही में उनकी पोस्टिंग ब्रह्मपुरा थाना में हुई थी, मगर यहां भी वो अपने हरकतों से बाज़ नहीं आए और इस थाने से भी उन्हें निलंबित कर दिया गया. निलंबित मुंशी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एक व्यक्ति को एक हफ्ते से ज्यादा दौड़ाने और केस के नकल लेने के एवज में 1 हजार रुपये लेने का आरोप लगा था. आरोप को जांच के दौरान सही पाया गया, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई.


इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि काम में लापरवाही और अन्य मामलों को लेकर अहियापुर और सदर थानेदार समेत कई पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई है.