छपरा: सारण के पर्यवेक्षण गृह में बाल कैदियों ने शनिवार को चाकू से गोदकर एक होमगार्ड के जवान की हत्या (Bihar Police Personnel Kille) कर दी. हत्या की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है. जानकारी के अनुसार बाल कैदियों ने होमगार्ड के जवान (Home Guard Security) पर हमला कर घटना को अंजाम (Chhapra Crime) दिया है. बाल कैदियों ने चाकू से गोदकर होमगार्ड के जवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल जवान के चिल्लाने के बाद घटनास्थल पर पुलिस कर्मी पहुंचे. गंभीर रूप से घायल जवान को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी 


सारण के पर्यवेक्षण गृह में हत्या कैसे हुई? इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस अभी इस पूरे मामले की छानबीन में कर रही है. आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, मृतक होमगार्ड जवान का नाम चंद्र भूषण सिंह बताया जाता है, जो कोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं.


जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा- डीआईजी 


सारण रेंज के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि रिमांड होम के अंदर एक जवान की हत्या हो गई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.


ये भी पढ़ें: Ganga Vilas Cruise: बिहार में कहां से गुजरेगा और कहां रुकेगा क्रूज? शुभारंभ के बाद तेजस्वी ने की है खूब तारीफ