पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले की पुलिस को रविवार को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 क्विंटल, 80 किलो, 42 ग्राम गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के बायसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी जा रही है.


गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई


बता दें कि पुलिस गश्ती दल को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर गस्ती दल में तैनात पुलिस अवर निरक्षक दिनेश पासवान दल बल के साथ नेशनल हाईवे-31 पर तैनात हो गए और आने-जाने वाली वाहनों की जांच करने लगे. चेकिंग के दौरान शक के आधार पर जब एक वाहन को रोका गया. गाड़ी रोकने के बाद ड्राइवर और एक अन्य भागने की कोशिश करने लगे. तभी बायसी पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.


तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश


इधर, जब्त गाड़ी की जब तलाशी ली गयी तो गाड़ी के बॉडी में छिपा कर लाया जा रहा 4 क्विंटल 80 किलो 42 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बरामद गांजा जब्त कर लिया. गौरतलब है कि पूर्णिया जिला बंगाल और बिहार की सीमा पर बसा क्षेत्र है, जहां नेशनल हाईवे के जरिए बंगाल और असम से गांजा तस्करी की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में बीते दिनों भी पूर्णिया आयुक्त राहुल रंजन महिवाल ने सभी आईएएस और आईपीएस के साथ बैठक कर तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे.


यह भी पढ़ें -


Bihar School Reopen: आज से खुले कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल, 50% छात्रों को आने की अनुमति

बिहार चुनाव के बाद LJP ने की पहली बड़ी बैठक, अब चिराग पासवान के सामने है ये चुनौती