अरवल: बिहार के अरवल जिले की पुलिस ने राज्य भर में लागू लॉकडाउन के बीच बुधवार को 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. जिले की कलेर थाने की पुलिस ने एनएच-139 पर अमीर बिगहा के पास आलू लदे ट्रक से 430 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त की है. मिली जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद की ओर से आ रहे आलू लदे ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार की कार्रवाई
इसी सूचना के आधार पर कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार की नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान आलू लदे एक ट्रक को रुकवा कर जांच की गई, तो उसमें भारी मात्रा में शराब दिखी, जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया. थाने लाकर ट्रक पर लदे शराब की बोतलों की गिनती की गई. ट्रक से इंपिरियल ब्लू ब्रांड के 430 कार्टून यानी कुल 3812 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत बिहार में 50 लाख से अधिक बताई जा रही है.
क्या कहते हैं कलेर थानाध्यक्ष?
इस संबंध में कलेर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जैसे ही चालक को रुकवा कर पूछताछ की गई तो उसके हाव-भाव पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसे दबोच लिया और फिर ट्रक की तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि हिरासत में पूछताछ के दौरान चालक ने ये जानकारी दी कि शराब डेहरी से मुजफ्फरपुर पहुंचाया जाना था.
बता दें कि गिरफ्तार चालक मोहंता राजवंशी पश्चिम बंगाल के नादिया गांव के रहने वाला है. उसे डेहरी से मुजफ्फरपुर जिले में शराब पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गई थी. लकिन वह कलेर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
यह भी पढ़ें -
जेल से बाहर आते ही राजनीति में एक्टिव हुए लालू यादव, RJD विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल मीटिंग
कांग्रेस नेता का CM नीतीश से सवाल- तीन करोड़ रुपये ले लें, लेकिन खर्च कहां करेंगे ये बताएं?