भागलपुर: बिहार के भागलपुर के जगदीशपुर में एक बार फिर बुधवार को मिनी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है. बता दें कि थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर सनहौला मोड़ के निकट पुलिस चेक पॉइंट पर एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें संतरा की पेटी के नीचे छुपा कर रखा करीब 180 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया.
बरामद किए गए शराब की सभी बोतलों पर केवल पारा मिलिट्री को सप्लाई हेतु लिखा हुआ पाया गया. फिलहाल शराब के साथ बोकारो जिला के चास थाना निवासी मिनी ट्रक चालक शिवकुमार तथा गाड़ी में बैठा एक अन्य शख्स सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र के कौवा मनी निवासी बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि, बिट्टू सिंह का कहना है कि वो दादी के वार्षिक श्राद्ध में जा रहा था. गाड़ी नहीं मिलने के कारण रास्ते में वो मिनी ट्रक पर बैठ गया. उसे नहीं मालूम था कि इसमें क्या लोड हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा- किसान कानून को धरातल पर उतारने के लिए सिर्फ 2 साल का दें समय
बिहार: बिहार के बीजेपी नेताओं को मिला नया टास्क,पार्टी का निर्देश, घर-घर जाकर दीजिए इस काम को दें अंजाम