बिहार: चुनावी सरगर्मी के बीच पुलिस ने 50 लाख रुपये की शराब की जब्त, गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
बीरपुर एएसपी रामानंद कौशल ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए शराब की बड़ी खेप आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर के पूरे नेटवर्क का पता कर शराब जब्त कर ली.
![बिहार: चुनावी सरगर्मी के बीच पुलिस ने 50 लाख रुपये की शराब की जब्त, गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई Bihar: Police seized liquor worth 50 lakh rupees amidst electoral stir, action based on secret information ann बिहार: चुनावी सरगर्मी के बीच पुलिस ने 50 लाख रुपये की शराब की जब्त, गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/05023844/Screenshot_2020-11-04-20-59-10-721_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार के सुपौल में बुधवार को पुलिस ने 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है. मिली जानकारी अनुसार कुल 17 हजार 600 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. दरसअल, राधोपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनाव के दौरान शराब की बड़ी खेप राधोपुर के हुलास गांव में उतरने वाली है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर तस्कर के घर कर पास से विदेशी शराब की खेप जब्त की.
हालांकि, इस दौरान शराब तस्कर और ट्रक का ड्राईवर भागने में सफल रहा है. इस संबंध में बीरपुर एएसपी रामानंद कौशल ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए शराब की बड़ी खेप आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर के पूरे नेटवर्क का पता कर शराब जब्त कर ली. वहीं, शराब तस्कर दिनेश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है.
इधर, पुलिस तस्करी से किए गए धन अर्जन का भी पता कर रही है. मालूम हो कि 7 तरीख को सुपौल में मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से पहले शराबबंदी वाले राज्य में शराब की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी कई सवाल खड़े करती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)