बिहार: वैशाली में पुलिस ने जब्त की 25 लाख रुपये की अवैध शराब, नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे तस्कर
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और गंगा ब्रिज थाना के कुंवारी चौक से शराब से भरी ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक के साथ ही कई छोटी गाड़ियों से भी शराब बरामद की गई है.
हाजीपुर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है. इधर, पुलिस भी मुस्तैदी से शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबार पर ब्रेक लगाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में बिहार के हाजीपुर में पिछले 48 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से लगभग 25 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त की है.
मिली जानकारी अनुसार हाजीपुर में भारी मात्रा में शराब की हेराफेरी करने को लेकर शराब तस्कर कई छोटी गाड़ियों से शराब भेजने के फिराक में थे. इधर, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और गंगा ब्रिज थाना के कुंवारी चौक से शराब से भरी ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक के साथ ही कई छोटी गाड़ियों से भी शराब बरामद की गई.
दूसरा मामला हाजीपुर के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एनएच-22 की है, जहां तस्कर नारियल से भरी ट्रक में शराब छुपा कर ले जा रहे थे. लेकिन जिले की भगवानपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त कर ली. वहीं तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि बिहार में रोजाना शराब की बड़ी बड़ी खेप पुलिस जब्त करती है. ऐसे में शराबबंदी की साथर्कता पर सवाल उठना लाजमी है.