आरा: बिहार के आरा जिले के चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव में सोमवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे एक युवक को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई. घटना के बाद आननफानन उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक को गोली सीने में दाहिने साइड लगी, जो अंदर ही फंसी गई थी.
बारात में शामिल किसी शख्स ने की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी कृष्णा साह का 18 साल का बेटा राहुल कुमार है. घटना के संबंध में उसने बताया कि वो सोमवार की रात नरबीरपुर गांव में बीरबहादुर की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने गया था. बारात आने के बाद सभी लोग घर के बाहर नाच रहे थे. इस बीच एक अज्ञात युवक हर्ष फायरिंग करने लगा, जिससे उसे गोली लग गई और वो जख्मी हो गया.
वहीं, दूसरी ओर पुलिस हर्ष फायरिंग की घटना से साफ इंकार कर रही है. पुलिस के अनुसार जख्मी युवक को किसी अज्ञात युवक द्वारा गोली मारी गई है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
युवक फिलहाल खतर से बाहर
घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी थी, जो अंदर फंसी हुई थी. ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक का खून काफी बह गया था. ऐसे में तत्काल उसे दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है. ब्लड चढ़ने के बाद उसकी स्थिति स्टेबल हो गई है.
यह भी पढ़ें -
एक्शन मोड में CM नीतीश कुमार, अधिकरियों से कहा- हर हाल में होनी चाहिए ऑक्सीजन की आपूर्ति
कोरोना के कहर के बीच पटना की सड़कों पर निकले CM नीतीश कुमार, हालात का लिया जायजा