Bihar News: जहानाबाद में बिना हेलमेट के भाग रहे युवक को पुलिस ने मार दी गोली, पिता ने बताया कैसे हुई पूरी घटना
Jehanabad Firing: ओकरी ओपी क्षेत्र के अनतपुर गांव के समीप की घटना है. घायल युवक नालंदा जिले के कोरथु गांव निवासी रविंद्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार बताया जाता है.
जहानाबाद: बिहार पुलिस अपने कारनामों से अक्सर खबरों में रहती है. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद से सामने आया है. पुलिस वाले ने एक युवक को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था. यह आरोप युवक के पिता ने पुलिस पर लगाया है. घटना मंगलवार (28 मार्च) की है. गोली लगने के बाद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. घटना जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के अनतपुर गांव के समीप की है.
नालंदा का रहने वाला है जख्मी युवक
बताया जाता है कि घायल युवक नालंदा जिले के कोरथु गांव निवासी रविंद्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार है. घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक के पिता ने पूरी बात बताई. पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया. ओकरी ओपी की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान उनका लड़का सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था. उसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इसके चक्कर में वह पुलिस को देखते ही भागने लगा.
'नहीं रुका तो पुलिस ने मारी गोली'
पिता ने कहा कि सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो उसे गोली मार दी. गोली युवक के पीठ में लगी है. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल युवक का प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जवाब देने से बच रही है पुलिस
इधर जिले के एसपी दीपक रंजन ने इस मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते दिखे क्योंकि मामला पुलिस से जुड़ा है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया है. जांच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में पिता या परिजन की ओर से कोई आवेदन या शिकायत नहीं की गई थी.
यह भी पढ़ें- Patna Poster War: बीजेपी के CM फेस होंगे सम्राट चौधरी! बताया गया 'बिहार का योगी', क्या हैं पोस्टर के मायने?