IPS Shivdeep Lande: पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे (IG Shivdeep Lande) अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. बीते गुरुवार (19 सितंबर) को उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद जैसे ही यह खबर मीडिया में आई तो इस बात का कयास लगाया जाने लगा कि वह राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. 'सिंघम' के नाम से चर्चित बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे ने अब इसे खारिज कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार (20 सितंबर) को इसको लेकर सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट किया है.


शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?


शिवदीप लांडे ने लिखा, "सर्वप्रथम मैं पूरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूं क्योंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है वो मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरे कल के त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले इस संभावना को तलाशने में लगे हैं कि शायद मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं. मैं इस पोस्ट के माध्यम से सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरी न ही किसी राजनितिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी के विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूं. कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें."


प्रशांत किशोर के जन सुराज से जुड़ने की थी चर्चा


बता दें कि आईपीएस शिवदीप लांडे को लेकर सबसे अधिक चर्चा इस बात की थी कि वह जन सुराज से जुड़ सकते हैं. आगामी दो अक्टूबर को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पार्टी का गठन करने वाले हैं. पार्टी का संविधान भी तैयार हो रहा है. इसमें कई रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस अधिकारी जुड़ रहे हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी सभी 243 सीटों पर लड़ेगी. अभी पार्टी के गठन में कुछ महीने बचे हैं और इस बीच जैसे ही शिवदीप लांडे ने इस्तीफे का ऐलान किया तो चर्चा शुरू हो गई कि वह पीके के साथ तो नहीं जुड़ने वाले हैं. अब उन्होंने सारे कयासों पर विराम लगा दिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे को लेकर बड़ा बदलाव, लोगों के लिए आई राहत वाली खबर