CSBC Bihar Police Exam 2024: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख आई, 545 केंद्रों पर होगा एग्जाम, गाइडलाइन जारी
Bihar Police Constable Exam 2024: इस परीक्षा के लिए 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 7 से 28 अगस्त के बीच इसकी परीक्षा होगी.
Bihar Police Constable Exam Date: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. 7 से 28 अगस्त के बीच इसकी परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक होगा. शुक्रवार (02 अगस्त) को इस परीक्षा को लेकर आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी. कहा कि इस बार पेपर लीक नहीं होगी. इस परीक्षा के लिए 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राज्य के 38 जिलों में 545 सेंटर्स पर परीक्षा होगी.
दरअसल, सिपाही भर्ती परीक्षा एक अक्टूबर 2023 को हुई थी लेकिन पेपर लीक हो गया था. ऐसे में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब दोबारा परीक्षा हो रही है. आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार की ओर से परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के सुचारू एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए राज्य सरकार की ओर से जिला पदाधिकारी को और पुलिस अधीक्षक को एग्जाम कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.
अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में सेंटर आवंटित नहीं
बताया गया है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में केंद्र आवंटित नहीं किया गया है. जिला, तिथि एवं केंद्र का आवंटन रैंडम प्रक्रिया से हुआ है. परीक्षा की तिथि से सात दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा. अभ्यर्थियों के प्रवेश का समय प्रातः 09:30 बजे होगा और 10:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा 12:00 बजे से 02:00 बजे तक होगी.
पहले दिन की परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी
बता दें कि परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को होगी. जिस दिन परीक्षा होनी है उसके एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. 7 अगस्त को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड CSBC की वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in. से डाउनलोड किया जा सकता है.
उधर आयोग के अध्यक्ष ने सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि वे सोशल मीडिया एवं अन्य किसी माध्यम से दुष्प्रचार अथवा झांसे में न आएं. किसी भी अभ्यर्थी को दूरभाष या मोबाइल अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्तिगत संपर्क नहीं किया जाता है. पर्षद एवं अभ्यर्थियों के बीच संवाद का माध्यम केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की वेबसाइट अथवा अभ्यर्थियों के आवेदन में रजिस्टर्ड ई-मेल या मोबाइल नंबर पर प्री-रिकार्डेड ग्रुप संवाद ही हैं. इसके अतिरिक्त यदि किसी अन्य स्वरूप में उनसे कोई संपर्क करता है तो वे इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें.
21,391 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि परीक्षा के माध्यम से 21,391 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी. परीक्षा के दौरान भीड़-भाड़ जैसी समस्या को दूर रखने के लिए एग्जाम का आयोजन सिर्फ एक पाली में किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. लाइव फीड पर्षद मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होगी. प्रत्येक कक्ष में जैमर लगाए गए हैं जो 5 जी एवं वाई-फाई के सिग्नल को भी जैम करने की क्षमता रखते हैं. केंद्राधीक्षकों से सीधे संवाद के लिए हॉटलाइन के रूप में विशेष फोन भी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Eligibility Test: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होगी बिहार पात्रता परीक्षा, कैसा होगा BET का सिलेबस? जानें