Buxar News: बिहार पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से नहीं... मुंह सूंघकर बता देगी आपने शराब पी है या नहीं, 15 लोगों को ऐसे ही पकड़ा
बक्सर में पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. सोमवार को तीसरा दिन था. इसके पहले रविवार को 13 और शनिवार की रात को 20 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था.
बक्सरः शराबबंदी कानून में पिछले दिनों थोड़ी ढील देने के बाद भी शराब तस्करी और शराब सेवन करने वालों की संख्या में कमी आने की जगह इजाफा हो रहा है. बक्सर जिला यूपी से सटे होने के कारण लोग शराब पीने के लिए चले जाते हैं और फिर वापस आ जाते हैं. इसी कड़ी में बक्सर की पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ मिलकर सोमवार की रात जांच अभियान चलाया और 15 शराबियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस के पास जांच के लिए नहीं दिखा ब्रेथ एनालाइजर
इधर, ध्यान देने वाली बात ये है कि पुलिस के पास शराब की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर नहीं दिखा. पुलिस अभियान चला रही है लेकिन मुंह सूंघकर ही काम चलाना पड़ा. इसी से पुष्टि कर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि यह पहली बार नहीं है. इसके पहले भी बक्सर की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ऐसा कर चुकी है. सोमवार को देर रात वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने नशे की हालत में 15 लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Patna School Timing: पटना में स्कूल की बदली टाइमिंग, रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
इसके पहले दो दिन में पकड़े गए हैं 33 लोग
बता दें कि पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. सोमवार को अभियान का तीसरा दिन था. इसके पहले रविवार को 13 और शनिवार की रात को 20 लोगों को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. इस अभियान से बक्सर सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर आने वाले कुछ दिनों तक लगातार इस तरह का अभियान चलता रहेगा. इसमें वाहन जांच से लेकर शराबियों और तस्करों की धरपकड़ चलती रहेगी.
यह भी पढ़ें- Watch: सुसाइड कर रही पत्नी को बचाने में झुलसा पति, फिर भी नहीं मानी हार, गोद में लेकर पहुंचा अस्पताल