Bihar Police: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हाईटेक हुई बिहार पुलिस, चुटकियों में कर रही मामलों का निपटारा
Bihar Police: बिहार पुलिस अपने सोशल मीडिया सेंटर के जरिए कई मामलों का त्वरित निपटरा कर रही है. लोकसभा चुनाव के समय ये प्लेटफॉर्म काफी कारगर साबित हो रहा है.
Bihar Police Social Media Centre: बिहार पुलिस विभाग का सोशल मीडिया सेंटर इन दिनों आपराधिक मामलों के निपटारे में अहम भूमिका निभा रहा है. सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों पर पुलिस तुरंत एक्शन लेती है और आपराधिक मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो जाता है.
बिहार पुलिस की कार्यशैली में काफी बदलाव
दरअसल अब बिहार पुलिस विभाग पूरी तरह हाईटेक हो चुका है. ये सिर्फ थानों तक ही सीमित नहीं है बल्कि विभाग का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिस पर मिलने वाली शिकायतों पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है. बिहार पुलिस ने अपनी कार्यशैली में काफी बदलाव किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए आपराधिक प्रवृति या फर्जीवाड़ा करने वाले और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर के माध्यम से उचित कार्रवाई की जा रही है.
बीते 5 मई को ही सीवान जिले के मैरवा से जुड़े हर्ष फायरिंग के एक मामले पर त्वरित कार्रवाई की गई. जिसकी शिकायत बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर पर मिली थी. इसमें एक युवक के जरिए आर्केस्ट्रा में पिस्टल लहराने की शिकायत बिहार पुलिस को मिली थी. इसके बाद बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर ने संबंधित जिला पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अगले दिन ही अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
चौबीसो घंटे रहती है सोशल मीडिया पर नजर
ऐसे ही कई मामले बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर में रोजाना आते हैं, जिन पर सोशल मीडिया सेंटर की टीम तुरंत कार्रवाई करती है. इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर की टीम चौबीसो घंटे अलर्ट मोड पर काम कर रही है, ताकि राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न हो सके.
ये भी पढ़ेंः Mukesh Sahani: 'वह गुंडा वाली सरकार...', पीएम मोदी पर भड़के मुकेश सहनी, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप