पटना: बिहार पुलिस में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह राहत वाली खबर है. सरकार की ओर से महिला पुलिसकर्मियों के लिए खास व्यवस्था की जा रही है. ऑन ड्यूटी के दौरान उन्हें राहत मिलेगी. अब महिला पुलिसकर्मियों की जहां जहां ड्यूटी लगाई जाएगी वहां वहां उनके साथ टॉयलेट वैन भी जाएगा. चाहे किसी भी सुरक्षा व्यवस्था का मामला हो, अतिक्रमण हटाने का मामला हो, इन सभी जगहों पर महिला पुलिस की तैनाती होगी तो टॉयलेट वैन भी मौजूद रहेगा.


अक्सर ऐसा देखा जाता है कि महिलाओं की ड्यूटी तो इधर-उधर लगा दी जाती है लेकिन उनके सामने टॉयलेट को लेकर एक बड़ी परेशानी सामने आती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए बिहार गृह विभाग ने तैयारी शुरू की है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी. कहा- "इस पर हम लोगों ने विचार किया है कि महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी. आईजी साहब से इस पर चर्चा की गई है. अन्य राज्यों में ऐसी व्यवस्था है इसकी जानकारी लेने के लिए उन्हें कहा गया है. साथ ही इसमें क्या प्रक्रिया होगी इसको जल्द उपलब्ध कराने की बात की गई है."


पहले बायो टॉयलेट के लिए हो रही बात


जेएस गंगवार ने कहा कि जहां-जहां महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी वहां वहां मोबाइल टॉयलेट वैन जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोग बायो टॉयलेट की भी बात कर रहे हैं. अगर बायो टॉयलेट उपलब्ध होता है तो वह ज्यादा अच्छा होगा. महिलाओं के लिए सुरक्षित होता है बायो टॉयलेट. एडीजी ने कहा कि इस निर्णय के पीछे मुख्य वजह है कि महिला पुलिस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.  नई बहाली के साथ लगभग 25 प्रतिशत बिहार में महिला पुलिसकर्मी तैनात हो चुकी हैं. हर जगह सुरक्षा व्यवस्था में इनकी मौजूदगी रहती है.


एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि महिला पुलिस जहां वे ट्रेनिंग कर रही हैं वहां टॉयलेट बाथरूम की विशेष व्यवस्था हो. जिस थाने में वह काम रह रही हैं वहां व्यवस्था हो. कई ऐसे थाने हैं जहां टॉयलेट की दिक्कत है. उन थानों में टॉयलेट बनाने पर भी चर्चा की गई. कहा कि कई जगहों पर टॉयलेट निर्माण का काम चल  रहा है. हम लोगों ने निर्देश दिया है कि जल्द ही टॉयलेट बनाने का काम सही समय पर पूरा कर दिया जाए. जहां नहीं शुरू हुआ है वहां शुरू किया जाए.


यह भी पढ़ें- 'ये पाकिस्तान से विधायक बने हैं', BJP सांसद रमा देवी ने पवन जायसवाल को लेकर दिया बयान, जानिए मामला