Bihar Encounter: बिहार का मोस्ट वांटेड डकैत बाबर पूर्णिया में रविवार (06 अक्टूबर) की रात एनकाउंटर में मारा गया. रविवार की देर रात करीब दो बजे पूर्णिया के अमौर में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसे मार गिराया. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. अमौर थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे के पास धान के खेत में टीम ने बाबर को ढेर कर दिया.
बताया जाता है कि बाबर लंबे समय से वांटेड लिस्ट में शामिल था. किशनगंज जिले के बाबर ने पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार सहित बंगाल में आतंक फैला रखा था. बाबर उर्फ आदिल उर्फ पापड़ पर बिहार और बंगाल के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज थे. बाबर पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज के अलावा बंगाल और यूपी में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक डकैती कांड को अंजाम दे चुका था.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार देर रात बाबर खेत में बैठ कर डकैती की योजना बना रहा था. पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद घेराबंदी की गई और फिर पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर बाबर को मार गिराया गया. इधर देर रात सूचना मिलते ही पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा भी खुद अमौर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे एसपी कार्तिकेय शर्मा
इस मामले में आज सोमवार को पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देने वाले हैं. एसपी ने कहा है कि पुलिस पूरी घटना का खुलासा करेगी. बता दें कि इसके पहले इसी साल मई में एसटीएफ और मधेपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 लाख रुपये का इनामी अपराधी प्रमोद यादव का एनकाउंटर किया गया था. मधेपुरा के प्रमोद यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा था.
यह भी पढ़ें- लैंड फॉर जॉब मामले में लालू समेत सभी आरोपितों को मिली जमानत, सबको सरेंडर करना होगा पासपोर्ट