Attack on Bihar Police: औरंगाबाद में पुलिस की टीम पर हमला, दारोगा घायल, अपराधी को पकड़ने गए थे सभी
घटना के संंबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दाऊदनगर पुलिस एवं डीआईओ की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की शाम एक विशेष अभियान के तहत पीड़ी टोला में छापेमारी की गई. इसी दौरान हमला किया गया है.
![Attack on Bihar Police: औरंगाबाद में पुलिस की टीम पर हमला, दारोगा घायल, अपराधी को पकड़ने गए थे सभी Bihar: Police team attacked in Aurangabad, Inspector injured, all went to catch the accused ann Attack on Bihar Police: औरंगाबाद में पुलिस की टीम पर हमला, दारोगा घायल, अपराधी को पकड़ने गए थे सभी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/9203d99226ce35b3569192e72630d7e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर के शमशेर नगर स्थित पीड़ी टोले में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दी. वहीं, पकड़े गए दो अभियुक्तों को बलपूर्वक छुड़ा लिया. ग्रामीणों की उग्रता और मामले की गंभीरता को देखते हुए दाउदनगर थाना से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. हालांकि, अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आए दारोगा बीरेंद्र पासवान की नेतृत्व में पुलिस ने गांव में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए जैसे ही छापेमारी शुरू की, वैसे ही ग्रामीणों ने दोबारा ईंट-पत्थर से पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया.
रोड़ेबाजी में दारोगा घायल
इसी दौरान किसी के घर की छत से बड़े-बड़े पत्थर फेंके जाने लगे. उसी में से एक पत्थर दारोगा बीरेंद्र पासवान पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दाऊदनगर पुलिस एवं डीआईओ की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की शाम एक विशेष अभियान के तहत पीड़ी टोला में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन अचानक ग्रामीणों द्वारा पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया गया और जमकर रोड़ेबाजी की गई.
बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
इस दौरान ग्रामीणों ने बलपूर्वक दोनों अभियुक्तों को छुड़ा लिया. ऐसे में थाने से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. मगर किसी ने घर की छत से लोहे की भारी वस्तु नीचे फेंकी, जो दारोगा बीरेंद्र पासवान के ऊपर जा गिरी. ऐसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय निजी क्लिनिक में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया.
हालांकि, स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है. एसपी ने बताया कि अभी गांव में उक्त कांड एवं रोड़ेबाजी मामले में शामिल लोगों के धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कुछ लोग पकड़े भी गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस दोनों मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime News: समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा
RJD ने सुशील मोदी को बताया 'ड्रामेबाज', कहा- झूठी बयानबाजी कर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे BJP नेता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)