बिहार: शराब नष्ट करने के लिए पुलिस जवान ने अपनायी ये तरकीब, देखने के लिए थाने के बाहर लग गई भीड़
कांच की बोतलों के टूटने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोग पुलिस के इस अंदाज को देखकर हैरान हो गए.
![बिहार: शराब नष्ट करने के लिए पुलिस जवान ने अपनायी ये तरकीब, देखने के लिए थाने के बाहर लग गई भीड़ Bihar: Police troop adopted this trick to destroy liquor, crowd gathered outside the police station to see ann बिहार: शराब नष्ट करने के लिए पुलिस जवान ने अपनायी ये तरकीब, देखने के लिए थाने के बाहर लग गई भीड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/15160038/kaimur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद रोजाना राज्य के तकरीबन हर जिले में अवैध शराब की खेप जब्त की जा रही है. ऐसे में कार्रवाई के बाद बिहार पुलिस की ओर से जब्त शराब की विनिष्टिकरण का काम किया जाता है. रोलर से शराब की बोतलों को नष्ट करते तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन रविवार को बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाने के बाहर पुलिस जवान ने अवैध शराब की बोतलों को नष्ट करने की ऐसी तरकीब अपनायी, जिसे देखने के लिए थाने के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी.
मोहनिया पुलिस ने शराब की खेप की थी बरामद
दरअसल, बीते दिनों वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मोहनिया पुलिस ने शराब की खेप बरामद की थी. अत्यधिक शराब नहीं होने की वजह से रविवार को टेट्रा पैक्ड शराब को थाने के ही नाले में बहा दिया गया. वहीं, जो कांच की बोतलों में शराब थी, उसे थाने में तैनात जवानों ने डीएसपी और दंडाधिकारी की मौजूदगी में थाने के मेन गेट पर पटक-पटक कर नष्ट करना शुरू कर दिया.
एक-एक कर कई बोतलों को किया नष्ट
कांच की बोतलों के टूटने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोग पुलिस के इस अंदाज को देखकर हैरान हो गए. इधर, पुलिस ने एक-एक कर कई बोतलों को थाने के आगे फोड़कर नष्ट कर दिया.
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया चार-पांच मामलों में जब्त शराब को नष्ट किया गया है. शराब की बोतलों की संख्या ज्यादा नहीं होने के कारण इसे थाना परिसर में ही नष्ट किया गया है. वहीं, दंडाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मोहनिया थाना पुलिस द्वारा जब्त कुल 260 लीटर शराब को नष्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें -
पैर का इलाज कराने गयी महिला को गंवाना पड़ा हाथ, डॉक्टरों की लापरवाही का भुगतना पड़ा खामियाजा जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा- 'थोड़ा हमारा भी ध्यान रखिए'ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)