Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, क्या होगी उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता? | सटीक जानकारी
Bihar Police Vacancy 21391 Post: गृह विभाग से रोस्टर क्लियर होने के बाद केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेज दिया गया है. 21 हजार 391 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति होगी.
![Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, क्या होगी उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता? | सटीक जानकारी Bihar Police Vacancy 2023: Bumper Reinstatement in Bihar Police on 21391 Post Check Age Limit Educational Qualification Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, क्या होगी उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता? | सटीक जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/0ab7e92256adac7571dae1f2567d4a6a1682698666399169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) में बंपर बहाली होने जा रही है. पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार (28 अप्रैल) को एडीजी जेएस गंगवार (ADG JS Gangwar) ने इस वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी दी. जेएस गंगवार ने कहा कि कुल 21 हजार 391 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति होने जा रही है. इसके लिए गृह विभाग की ओर से रोस्टर क्लियर होने के बाद केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेज दिया गया है. इतनी बड़ी संख्या में बिहार पुलिस में एक साथ सिपाहियों के पद पर कभी नियुक्ति नहीं हुई.
एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि पिछले साल गांधी मैदान में लगभग दस हजार कर्मियों की नई नियुक्ति के बाद नियुक्ति पत्र देने के लिए बहुत बड़ा समारोह का आयोजन किया गया था. करीब दस हजार नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. अब हम सीधे एक साथ एक विज्ञापन के तहत 21 हजार 391 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति करने जा रहे हैं.
महिलाओं के लिए 7903 पद हैं आरक्षित
इस पूरी बहाली में 7903 कुल पद महिलाओं के लिए रहेंगे. महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ा मौका है. महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण है. इसके अलावा पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए तीन प्रतिशत पद आरक्षित हैं. राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है. बिहार पुलिस में इतनी अधिक संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती संभवतः पहली बार एक विज्ञापन के तहत होगी.
उम्र सीमा और परीक्षा के लिए योग्यता देखें
इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष और अन्य पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 18 से 27 वर्ष, महिलाओं के लिए 18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 18 से 30 वर्ष आयु सीमा रखी गई है.
गृह रक्षकों को इसमें छूट दी गई है. दो चरणों में परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण दोनों होंगी. इसलिए यह युवाओं के लिए बेहतर मौका है. अब ये सारी की सारी भर्ती बोर्ड के द्वारा की जाएगी जिनके द्वारा विज्ञापन निकाला जाएगा. इसके बाद फिर आगे की पूरी प्रक्रिया होगी.
यह भी पढ़ें- ABP C Voter Survey: आनंद मोहन को रिहा कर नीतीश कुमार ने गलती कर दी? सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)