बिहार: सामान चोरी होने पर अब नहीं काटने पड़ेंगे थाने के चक्कर, एक मैसेज पर कार्रवाई करेगी पुलिस
लोगों को किसी वस्तु के चोरी होने या गुम हो जाने पर कंप्लेन करने के लिए थाने के चक्कर काटने पड़ते थे. मगर, आईजी द्वारा इन मामलों पर संज्ञान लेने हेतु एक नया वाट्सअप नम्बर जारी किया गया है, जिस पर पीड़ित शिकायत कर पाएंगे.
मुजफ्फरपुर: बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए तिरहुत जोन के आईजी गणेश कुमार ने नई पहल की है. इस पहल के तहत अब सामना चोरी होने या खो जाने की स्थिति में लोगों को थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वे सीधे तिरहुत जोन के आईजी ऑफिस के मोबाइल नम्बर पर कंप्लेन की कॉपी मैसेज करेंगे, जिसके बाद संबंधित थाना मामले में तत्काल करवाई करेगी.
आईजी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
तिरहुत जोन के आईजी गणेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यलय का एक व्हाट्सएप नम्बर 7070201201 जारी किया, जिस पर अब कभी भी समय कोई भी व्यक्ति अपने गाड़ी, सामान और अन्य वस्तुओं के चोरी होने की जानकारी ततकाल दे सकता है. यह मैसेज तुरंत उनके कार्यालय से संबंधित थाने को चली जायेगी, जिसके बाद उक्त थाना पुलिस कार्रवाई करेगी और उससे संबंधित जानकारी भी आईजी देगी.
बिना एफआईआर के भी करेगी कार्रवाई
दरसअल, लोगों को किसी वस्तु के चोरी होने या गुम हो जाने पर कंप्लेन करने के लिए थाने के चक्कर काटने पड़ते थे. मगर, आईजी द्वारा इन मामलों पर संज्ञान लेने हेतु एक नया वाट्सअप नम्बर जारी किया गया है, जिस पर पीड़ित शिकायत कर पाएंगे. फिर चाहे थाने में एफआईआर दर्ज हो या ना हो पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में जिले के ब्रह्मपुरा थाना के मुंशी द्वारा एक व्यक्ति से एफआईआर दर्ज करने के नाम पर घूस मांगने का मामला सामने आया था. इसके बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से मुंशी को निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें -
बिहार: चुनावी रंजिश में दोस्त ने की दोस्त की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस क्या बिहार में चिराग पासवान को झटका देंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?