किशनगंज: बिहार के किशनगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भारत-नेपाल सीमा से सटे टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला पर यूपी की एक महिला ने बंधक बनाकर एक सप्ताह तक रेप करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने बुधवार (24 मई) को बताया कि पीड़िता की ओर से उन्हें आवेदन दिया गया था. इसके बाद डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा मामले की जांच करवाई गई. मामला सत्य पाए जाने के बाद नीरज कुमार निराला और मुखिया प्रतिनिधि के खिलाफ दुष्कर्म, रंगदारी सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.
एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. नीरज कुमार निराला और मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव दोनों ही फरार हैं. एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा.
आवेदन में महिला ने क्या कहा है?
महिला ने बताया है कि वह यूपी के अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह अपने पति के घर का पता ढूंढते हुए थाना पहुंची थी. टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष ने कहा था कि रुको मैं स्थानीय मुखिया को बुलाता हूं. इसके बाद मनोज कुमार यादव को उन्होंने बुलाया था. दोनों ने आपस में कुछ देर बात की. इसके बाद अपने आवास पर उसे बंधक बनाकर रख लिया. आठ दिन तक दुष्कर्म किया गया. थानाध्यक्ष पर यह भी आरोप है कि दो लाख रुपये लेकर महिला को थाने से छोड़ा गया है.
बताया जाता है कि महिला सात मई को टेढ़ागाछ थाना पहुंची थी. वहां से छूटने के बाद वो 15 मई को एसपी के पास पहुंची थी. एसपी ने बताया कि अधिकारी के द्वारा थाने के अन्य कर्मियों से पूछताछ की गई और मामले को सत्य पाए जाने के बाद 19 मई को आवेदन मिला और 23 मई को केस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Buxar Murder: बक्सर में भाई ने मारी बहन को गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, एसपी ने कहा- जमीन विवाद में हुई हत्या