Bihar Police Wrote Letter To West Bengal Police: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों की पिटाई वाले वायरल वीडियो को लेकर बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस को पत्र लिखकर इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा है. पत्र में बिहारी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का पश्चिम बंगाल पुलिस से आग्रह किया है. ये पत्र बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को लिखा है.


आरोपी रजत भट्टाचार्य हिरासत में


बिहार पुलिस को पश्चिम बंगाल पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बिहारी छात्रों को धमकाने के मामले में आरोपी रजत भट्टाचार्य को हिरासत में लिया गया है. इसी ने सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों को धमकाया था. रजत भट्टाचार्य बांग्ला पक्खो नाम के कट्टरपंथी संगठन का सदस्य है. आरोपी से सिलीगुड़ी थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.  जानकारी के अनुसार इस संगठन ने पहले भी पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाने का अभियान चलाया था. 


दरअसल बिहार के छात्र एसएसबी भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे. इस दौरान बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने छात्रों को धमकाते हुए कहा कि 'बिहार से बंगाल में क्यों आते हो'. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया. इसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान कर उसे चंद घंटों में ही हिरासत में ले लिया गया.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि बिहार से दूसरे राज्यों में गए छात्रों पर अत्याचार की खबरें आए दिन सुर्खियां बनती रहती हैं. ताजा मामला सिलीगुड़ी का है, जहां बिहार से परीक्षा देने गए एक छात्र को बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के सदस्य ने धमकाया पीड़ित ने एक्स हैंडल पर बिहार पुलिस को टैग किया. इसके बाद बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस को वीडियो के साथ टेग कर दिया, जिस पर बंगाल पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. अब बिहार पुलिस के आला अधिकारी ने एक पत्र के जरिए भी बंगाल पुलिस से बिहार के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत मामले में फरार चालक गिरफ्तार, बोले SSP- कबूल की ये बात