(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: आरा सिविल कोर्ट में BMP जवानों ने की वकील की पिटाई, पीड़ित ने जज से की कार्रवाई की मांग
पीड़ित वकील का आरोप है कि उन्होंने बताया कि वो वकील हैं और मुवक्किल से मिलने आए हैं. इसके बावजूद सभी बीएमपी जवान एकजुट होकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते रहे.
आरा: बिहार के आरा जिले के सिविल कोर्ट में गुरुवार की दोपहर बीएमपी जवानों ने एक वकील की पिटाई कर दी. बीएमपी जवानों द्वारा पहले गाली-गलौज की गई, इसके बाद वकील की पिटाई कर दी गई. इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. पीड़ित वकील की पहचान सुनील कुमार सिंह के रूप में की गई है.
पीड़ित वकील ने जिला जज को दिया आवेदन
इधर, घटना के बाद वकील सुनील कुमार ने जिला जज को लिखित आवेदन देकर बीएमपी जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा, " मैं आरा बार एसोसिएशन का वकील हूं. आज दोपहर जब मैं अपने मुवक्किल से मिलने के लिए कोर्ट गेट पर गया था. इसी बीच गेट पर ड्यूटी पर तैनात बीएमपी जवानों ने मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौज की."
अन्य वकीलों ने बचाई जांच
पीड़ित वकील का आरोप है कि उन्होंने बताया कि वो वकील हैं और मुवक्किल से मिलने आए हैं. इसके बावजूद सभी बीएमपी जवान एकजुट होकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते रहे. ऐसी परिस्थिति में वो जान बचाकर किसी तरह कोर्ट परिसर में गए, जहां कई वकीलों ने उन्हें छुपाया और उनकी जान बचाई.
सीसीटीवी फुटेज की कराएं जांच
वकील सुनील कुमार ने कहा कि पिटाई करने वाले बीएमपी जवानों की देखने के बाद पहचान होगी. साथ ही उन्होंने जिला जज से कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने का भी आग्रह किया है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
बीएमपी जवान ने कही ये बात
वहीं, घटना के संबंध में बीएमपी जवान का कहना है कि मुझपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत हैं. मैंने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए गेट के सामने से भीड़ हटाने की कोशिश की थी. वकील साहब द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो सरासर गलत हैं.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के बचाव में उतरे मांझी, RJD पर लगाया शिक्षक अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप 'तांडव' विवाद में कूदे चिराग पासवान, कहा- यह समाज को बांटने वाली वेब सीरीज