सिविल कोर्ट के बाहर पुलिसकर्मी ने की युवक की पिटाई, गलत जगह बाइक पार्क करने से था नाराज
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह अपने भाई के साथ किसी से कोर्ट आया था. कोर्ट के अंदर जाने से पहले उसने अपनी ग्लैमर बाइक कोर्ट के बाहर एकदम किनारे पार्क की थी.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को सिविल कोर्ट के बाहर पुलिसकर्मी ने गलत जगह बाइक पार्क करने को लेकर युवक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिसकर्मी द्वारा युवक की पिटाई होते देख, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जब पुलिसकर्मी को उनकी गलती का एहसास कराया, तब जाकर मामला शांत हुआ. मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि एके-47 के बट से युवक की पिटाई की गई है. लेकिन, इसकी पुष्टि वहां ड्यूटी में तैनात किसी पुलिसकर्मी ने नहीं की है.
एसडीपीओ का वाहन चालक है युवक
मिली जानकारी अनुसार पुलिसकर्मी ने जिस युवक की पिटाई की है, वो इमामगंज के एसडीपीओ का वाहन चालक नागेंद्र कुमार है और ढिबरा थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव का रहने वाला है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह अपने भाई के साथ किसी से कोर्ट आया था. कोर्ट के अंदर जाने से पहले उसने अपनी ग्लैमर बाइक कोर्ट के बाहर एकदम किनारे पार्क की थी.
पीड़ित की मानें तो इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे बाइक हटाने का आदेश दिया. इस बात पर उसने जवाब तलब की तो पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गया और मारपीट करने लगा. नागेंद्र ने बताया कि पीटने वाला पुलिसकर्मी नशे में था.
युवक की बात पर नहीं किया विश्वास
पिटाई के वक्त जब उसने बताया कि वह भी पुलिसकर्मी है, तो किसी ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया और उसे पीटते रहे. फिर बाद में उससे मारपीट की किसी भी तरह की घटना के न होने का एक हलफनामा सादे कागज पर लिखवाकर छोड़ दिया गया.
इधर, कोर्ट के मेन गेट पर हुए झड़प और पिटाई के मामले में जब एसपी सुधीर कुमार पोरेका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाइक लगाने को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ एक युवक की झड़प हुई है. मामले की जानकारी ली जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, छह घायल उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका, RLSP के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई ने थामा आरजेडी का दामन