पटनाः बिहार में पिछले दो दिनों से सियासी हलचल तेज है. मंगलवार को बिहार में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से अलग-अलग बैठक होने जा रही है. पार्टी के सभी नेताओं को पटना आने का फरमान जारी हुआ था. सोमवार देर शाम तक पटना एयरपोर्ट पर नेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा. कयास लगाया जाने लगा है कि क्या मंगलवार को बिहार में कोई मंगल होने वाला है. सोमवार को पूरे दिन कयासों का बाजार गर्म रहा.
आज शाम पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू और आरजेडी के कई विधायक एवं सांसद पहुंचे. सबसे पहले सुपौल के जेडीयू सांसद दिलेश्वर कमैत, हिंदुस्तान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा एक साथ एक ही फ्लाइट से दिल्ली से पटना पहुंचे. वहीं कुछ देर बाद जेडीयू सांसद विजय कुमार, जेडीयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी के अलावा बिहार में जेडीयू कोटे की मंत्री लेसी सिंह और आरजेडी के विधायक चेतन आनंद भी एक साथ एक ही फ्लाइट से पटना पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Patna News: RJD में नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद! जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा कोई गठबंधन
कल की बैठक को माना जा रहा अहम
बता दें कि मंगलवार को जेडीयू की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे सभी विधायकों और सांसदों की अहम बैठक बुलाई गई है. आरजेडी की ओर से राबड़ी आवास पर पार्टी के सभी विधायकों की बैठक सुबह 9 बजे से होगी. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के भी सभी विधायकों की बैठक जीतन राम मांझी के घर पर होगी. वहीं आज कांग्रेस ने भी अपने विधायकों के साथ बैठक की है. अचानक सभी पार्टियों की एक साथ बैठक होने के मायने और मतलब तो बहुत निकाले जा रहे हैं. हालांकि कोई भी नेता कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहा है. इस बैठक को अहम माना जा रहा है. सबकी निगाहें टिकी हैं.
इस दौरान एयरपोर्ट पर नेताओं से सवाल किया गया लेकिन सबने रटा-रटाया जवाब दिया. पार्टी की बैठक है. बैठक में क्या होगा यह मालूम नहीं. बैठक तो हमेशा होते रहती है. आज देर शाम तक उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, संजीव चौरसिया पहुंचे. हालांकि मीडिया के सामने उन्होंने कुछ नहीं बताया. जेडीयू सांसद विजय कुमार ने इतना जरूर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे वह अच्छा फैसला लेंगे. वहीं सुपौल के जेडीयू सांसद दिलेश्वर कमैत ने कहा कि मंगलवार को 11 बजे पार्टी की मीटिंग है. उसी में अटेंड करना है.
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि मेरा परिवार भी यहां रहता है और इतना कहते हुए वो निकल गए. जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में कोई फूट नहीं है. सब कुछ ठीक-ठाक है. कुछ बातों को लेकर मतभेद है. नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक नहीं गए इसको लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार नाराज है. नीति आयोग में उनकी बात मानी नहीं जाती है इसलिए कुछ बातों से नाराज हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सियासी हलचल के बीच नीतीश को समर्थन देने के लिए कांग्रेस का बड़ा बयान, शकील अहमद खान ने किया साफ