Bihar Politics: बिहार में आगे क्या होगा? केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से किया गया सवाल तो मिला ये जवाब
Bihar Politics: मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर में विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां सीएमं नीतीश कुमार भी मौजूद थे.अश्विनी चौबे ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर भी प्रतिक्रिया दी.
![Bihar Politics: बिहार में आगे क्या होगा? केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से किया गया सवाल तो मिला ये जवाब Bihar Political Crisis Ashwini Kumar Choubey reaction on Bihar Politics BJP JDU Congress Nitish Kumar Bihar Politics: बिहार में आगे क्या होगा? केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से किया गया सवाल तो मिला ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/0e8bc75d7543a3d35d91e538b0962fa01706352409570490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: बिहार के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा कि जो कुछ भी प्रदेश में होगा, वह ईश्वर की मर्जी से होगा. बीजेपी नेता अश्विनी चौबे दरअसल बक्सर (Buxar) में विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे जिसमें सीएम नीतीश कुमार (Nitish KumarO) भी मौजूद थे. मीडिया से बातचीत में अश्विनी चौबे ने कहा, ''जो भगवान चाहेंगे, वह होगा. मैं ही नीतीश कुमार को यहां पहली बार लेकर आया था, और आज भी मैं ही लेकर आया हूं.''
बक्सर के ब्रह्मपुर में विकास कार्यों के दूसरे चरण का शिलान्यास कार्यक्रम था जिसमें दोनों नेता पहुंचे थे. उधर, बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार की खबरों पर बीजेपी के अन्य सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी यह संकेत दिए हैं कि महागठबंधन टूट गया है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान ने कहा कि कुछ समय में सबकुछ पता चल जाएगा. चिराग ने शनिवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की है.
बिहार में जो हो रहा, बीजेपी की नहीं है भूमिका- गिरिराज सिंह
उधर, जेडीयू के बीजेपी के साथ गठबंधन करने की संभावना है लेकिन गिरिराज सिंह अलग ही बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मौजूदा राजनीतिक उठापटक में बीजेपी की किसी तरह की भूमिका से इनकार क दिया और साथ ही दावा किया, ''हम 2025 में बिहार में सरकार बनाएंगे. बिहार की जनता 2024 लवोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देगी, फिर 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में देगी. मैं तो केवल वह देख रहा हूं जो हो रहा है.''
उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी में जो कुछ भी हो रहा है उसमें बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. बिहार में 2020 में विधानसभा चुनाव हुआ था जिसमें बीजेपी को 78 और आरजेडी को 79 सीटें मिली थीं जबकि जेडीयू तीसरे नंबर पर रही थी और उसने 45 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: डिप्टी सीएम के आवास पर RJD की बैठक खत्म, विधायकों ने दिया सुझाव, तेजस्वी के बयान से तस्वीर साफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)