Bihar News: सब की जुबान पर एक ही सवाल है कि बिहार में क्या होगा? बिहार में हर दल के लोग इस सवाल पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अटकलों का बाजार गर्म है. हर बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. इस बीच जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया कि बिहार में भूचाल आएगा. जेडीयू विधायक ने कहा कि पार्टी नेताओं को सोमवार की रात पटना में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह तो नहीं कहा जा सकता कि बैठक में क्या होगा लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है. हम अभी गठबंधन में हैं, लेकिन देखा जाएगा कि बदलाव होता है या नहीं.
बता दें कि कल जेडीयू ने पटना में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. हालांकि, एनडीए गठबंधन पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अभी कुछ गड़बड़ नहीं है. आपसी सहमति और साझेदारी से एनडीए चल रहा है. जदयू में कुछ गतिविधि हुई है. पार्टी के नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. इन परिस्थितियों पर बात करने के लिए विधायकों और सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई गई है.
वहीं, बिहार की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक है. वहीं जेडीयू की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि बैठक हर कोई करता है. उधर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि देखिए आगे क्या होता है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वही करेंगें जो बिहार की जनता चाहेगी. तेजस्वी वहीं करेंगे, जो बिहार की अवाम का आदेश होगा.