Bihar News: बिहार में सियासी बदलाव की अटकलें जोरों पर हैं. अगर बीजेपी और जेडीयू के बीच गठजोड़ होता है तो फिर राज्य में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों ही डिप्टी सीएम बीजेपी से हो सकते हैं. सुशील मोदी (Sushil Modi) और रेणु देवी (Renu Devi) डिप्टी सीएम हो सकते हैं.


उधर, पटना में शनिवार को बीजेपी के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई गई थी. क्या इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ जाने को लेकर कोई बात हुई है? सूत्र बताते हैं कि बैठक में यह इशारा किया गया है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि नीतीश जी ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही किसी ने समर्थन वापस लिया है. 


सम्राट चौधरी ने कहा, ''हम देश के विकास की चर्चा करते हैं. लोगों को लगता है कि हम सिर्फ राम की चर्चा करते हैं. हां हम राम के वंशज हैं तो उनकी चर्चा करेंगे ही. हमने राम मंदिर को भी पूरा किया. 370 के वादे को भी पूरा किया. विकास के काम को भी पूरा करेंगे.''


बीजेपी के नीतीश कुमार को समर्थन देने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा, ''न नीतीश जी ने इस्तीफा दिया है. न किसी ने समर्थन वापस लिया है. बिकने से राजनीति नहीं होती है. बीजेपी ये जानना चाहती है कि बिहार की स्थिति क्या है. स्थिति जानेंगे तभी तो कोई निर्णय लेगें. बीजेपी पूरी तरह से अपने नेतृत्व नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. उनके पास कोई जानकारी आएगी तभी तो कोई निर्णय लेंगे.''


बीजेपी रविवार को फिर करेगी बैठक
उधर, बीजेपी की बैठक में सभी लोगों को यह जरूर इशारा किया गया है कि हम नीतीश के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार हैं लेकिन जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेंगे. बैठक के दौरान इशारा किया गया है कि कल सब कुछ साफ हो जाएगा. दरअसल, बीजेपी ने रविवार सुबह 10 बजे एकबार फिर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. उधर, एनडीए के सहयोगी दल एचएएम के भी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि पार्टी पीएम मोदी का समर्थन करेगी. 


ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: महागठबंधन बनाने से पहले नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर से क्या कही थी बात? PK ने CM का डर बताया