Bihar Political Crisis Highlights: वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी बोले- नीतीश कुमार को RJD के साथ जाना चाहिए
Bihar Political Crisis Highlights: बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल एक बार फिर बढ़ गई है. अटकलें हैं कि राज्य में एक बार फिर कोई बड़ी राजनीतिक गतिविधि हो सकती है.
LIVE
Background
बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल एक बार फिर बढ़ गई है. अटकलें हैं कि राज्य में एक बार फिर कोई बड़ी राजनीतिक गतिविधि हो सकती है. जेडीयू ने 11 अगस्त को अपने सभी सांसद और विधायकों को पटना बुलाया है. जेडीयू के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मंगलवार को बैठक के लिए बुलाया गया है. आरजेडी की ओर से कल मंगलवार की सुबह 9 बजे राबड़ी आवास में बैठक बुलाई गई है. इसमें पार्टी के सभी विधायकों मौजूद रहेंगे. वहीं, बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज शाम तक पटना पहुंचने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से संपर्क किया है और अगले 48 घंटे में बिहार में तस्वीर साफ़ हो सकती है.
विधान सभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बदलते हुए राजनीतिक हालात पर नज़र है. दिल्ली मुख्यालय से कांग्रेस के प्रभारी से भी पटना आने का आग्रह किया गया है. बताया गया कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास कल दोपहर 3 बजे पटना पहुंचेंगे.
वहीं लोजपा नेता चिराग पासवान ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मैं सकारात्मक राजनीति करता हूँ. किसी का कोई मॉडल नहीं हूँ. दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गयी है. बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशे.
उन्होंने कहा- नीतीश कुमार जी साल 2020 में भी कंफ्यूजन में थे और आज भी कंफ्यूज्ड हैं. उन्हें चिराग पासवान ने नहीं-बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था. मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूँ. 2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं. पहले मुझ पर हमला और अब RCP सिंह पर. नहीं जानते कि सियासी वध के लिए कृष्ण ने अवतार ले लिया है. इसबार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा.
लोकसभा सांसद ने कहा- आज नीतीश कुमार जी यही कह रहे हैं कि मेरे नाक के नीचे भ्रष्टाचार करते रहे RCP सिंह और फिर भी आप सुशासन बाबू कहलाते हैं. बिहार की जनता के साथ ये सरासार धोखा है और इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी. ये तीन योद्धा जो बैठे थे. इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है. आसानी से पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार जी को दरअसल डरना किससे चाहिए.
नीतीश कुमार को आरजेडी के साथ जाना चाहिए- मुकेश सहनी
बिहार की मौजूदा हालत पर वीआईपी नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की अपने सहयोगी को खत्म करने की कोशिश रहती है. नीतिश कुमार को आरजेडी के साथ जाना चाहिए. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. बिहार में बीजेपी को निषाद समाज की हाय लगी है.
एक ही फ्लाइट से पटना पहुंचे जीतन राम मांझी, दिलेश्वर कामत और मनोज झा
सुपौल के JDU सांसद दिलेश्वर कामत, हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा एक ही फ्लाइट से पटना पहुंचे.दिलेश्वर कामत ने कहा कल 11:00 बजे पार्टी की मीटिंग है उसी में अटेंड करना है. सूचना मिली कि पार्टी के मीटिंग में आना है इसलिए आए हैं. क्या कुछ होना है इसके बारे में उन्होंने कहा कि मुझे कुछ जानकारी नहीं है. वहीं, आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि मेरा परिवार भी यहां रहता है और इतना कहते हुए वे निकल गए. जीतन राम मांझी ने कहा की NDA में कोई फूट नहीं है सब कुछ ठीक-ठाक है, कुछ बातों के लिए मतभेद है. नीतीश कुमार को नीति आयोग के बैठक में नहीं जाने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार नाराज हैं. नीति आयोग में उनकी बात मानी नहीं जाती है इसलिए कुछ बातों से नाराज हैं, लेकिन एनडीए पूरी तरह एकजुट है.
लेसी सिंह बोलीं- नीतीश कुमार का फैसला मंजूर होगा
बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने भी राज्य की मौजूदा सियासी हालत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जो निर्णय होगा, वह मान्य होगा. हम सब के नेता नीतीश कुमार हैं.
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा क्या बोले?
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आलाकमान का दो जो आदेश होगा उसको हमलोग मानेंगे. आरजेडी से हमारी बातचीत होती रहती है.
लग रहा है कुछ बड़ा होने वाला है- जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हमें आज रात तक पटना में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल यह तो नहीं कहा जा सकता कि बैठक में क्या होगा लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है. हम अभी गठबंधन में हैं, लेकिन देखेंगे कि बदलाव होता है या नहीं.