Bihar Political Crisis Highlights: वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी बोले- नीतीश कुमार को RJD के साथ जाना चाहिए

Bihar Political Crisis Highlights: बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल एक बार फिर बढ़ गई है.  अटकलें हैं कि राज्य में एक बार फिर कोई बड़ी राजनीतिक गतिविधि हो सकती है.

ABP Live Last Updated: 08 Aug 2022 09:45 PM
नीतीश कुमार को आरजेडी के साथ जाना चाहिए- मुकेश सहनी

बिहार की मौजूदा हालत पर वीआईपी नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की अपने सहयोगी को खत्म करने की कोशिश रहती है. नीतिश कुमार को आरजेडी के साथ जाना चाहिए. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. बिहार में बीजेपी को निषाद समाज की हाय लगी है.

एक ही फ्लाइट से पटना पहुंचे जीतन राम मांझी, दिलेश्वर कामत और मनोज झा

सुपौल के JDU सांसद दिलेश्वर कामत, हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा एक ही फ्लाइट से पटना पहुंचे.दिलेश्वर कामत ने कहा कल 11:00 बजे पार्टी की मीटिंग है उसी में अटेंड करना है. सूचना मिली कि पार्टी के मीटिंग में आना है इसलिए आए हैं. क्या कुछ होना है इसके बारे में उन्होंने कहा कि मुझे कुछ जानकारी नहीं है. वहीं, आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि मेरा परिवार भी यहां रहता है और इतना कहते हुए वे निकल गए. जीतन राम मांझी ने कहा की NDA में कोई फूट नहीं है सब कुछ ठीक-ठाक है, कुछ बातों के लिए मतभेद है. नीतीश कुमार को नीति आयोग के बैठक में नहीं जाने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार नाराज हैं. नीति आयोग में उनकी बात मानी नहीं जाती है इसलिए कुछ बातों से नाराज हैं, लेकिन एनडीए पूरी तरह एकजुट है.

लेसी सिंह बोलीं- नीतीश कुमार का फैसला मंजूर होगा

बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने भी राज्य की मौजूदा सियासी हालत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जो निर्णय होगा, वह मान्य होगा. हम सब के नेता नीतीश कुमार हैं.

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा क्या बोले?

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आलाकमान का दो जो आदेश होगा उसको हमलोग मानेंगे. आरजेडी से हमारी बातचीत होती रहती है. 

लग रहा है कुछ बड़ा होने वाला है- जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हमें आज रात तक पटना में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल यह तो नहीं कहा जा सकता कि बैठक में क्या होगा लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है. हम अभी गठबंधन में हैं, लेकिन देखेंगे कि बदलाव होता है या नहीं.

आरजेडी सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया

बिहार की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि देखिए आगे क्या होता है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वही करेंगें जो बिहार की जनता चाहेगी.  तेजस्वी वहीं करेंगे, जो बिहार की अवाम का आदेश होगा.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बयान

एनडीए गठबंधन पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अभी कुछ गड़बड़ नहीं है. आपसी सहमति और साझेदारी से एनडीए चल रहा है. जदयू में कुछ गतिविधि हुई है. पार्टी के नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. इन परिस्थितियों पर बात करने के लिए विधायकों और सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई गई है.

सब कुछ ठीक है- संजय जायसवाल

बिहार की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक है. वहीं जेडीयू की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि बैठक हर कोई करता है.

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के पास ही है निर्णय लेने का अधिकार- RJD

RJD ने बयान जारी कर कहा है कि राजद विधान मंडल ने हर तरह के निर्णय लेने के लिये आदरणीय लालू प्रसाद जी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को अधिकृत कर रखा है. कोई भी सम्मानित साथी मीडिया में अगर अलग राय रखते है तो वो उनका निजी राय मानी जायेगी.पार्टी नेतृत्व से प्राधिकृत राय ही पार्टी की लाइन होगी. 


 

नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़ें तो हम लोगों के साथ आएं- शकील अहमद खान

बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार से विधायक शकील अहमद खान कहा है कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं. हम चाहते हैं कि अगर वह बीजेपी को छोड़ें तो हम लोगों के साथ आएं और  हमारे यहां भी मुख्यमंत्री की कुर्सी ही संभाले.हमलोगों का समर्थन मिलेगा.

नीतीश को प्रेम की डोर में बांध रखा है- अमरेंद्र प्रताप सिंह

बीजेपी कोटा के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार की राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कहा कि नीतीश को भागने नहीं देंगे...प्रेम की डोर में बांध रखा है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह से बीजेपी का कोई संपर्क नहीं है. 

जेडीयू के सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ- कुशवाहा

2024 और 2025 में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारा गठबंधन है लेकिन भविष्य को लेकर अभी सवाल करना ठीक नहीं होगा. अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है. ना कोई कहीं भागने वाला है और ना ही कोई भगाने वाला है.  आरसीपी सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर कुशवाहा ने उन्हें निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह के साथ अगर विधायक होते तो वे अभी तक बहुत आगे बढ़ गए होते. जेडीयू के सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ हैं.

बिहार में सत्ता परिवर्तन की दूर-दूर तक चर्चा नहीं- कुशवाहा

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में सत्ता परिवर्तन के सवाल पर कहा कि दूर दूर तक इसकी कोई चर्चा नहीं है. पता नहीं कहां से ऐसी बातें आ रही हैं. कुशवाहा ने कहा, ''राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सबकुछ साफ कर दिया है, इसलिए अलग से टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है. '' कुशवाह ने कहा कि बैठक बुलाना पार्टी की सामान्य प्रक्रिया है, यह तो कोई भी पार्टी कर सकती है. बाकी पार्टी के लोग उसी दिन क्यों बुला रहे हैं इस पर हम कुछ नहीं कह सकते. 

बिहार में 15 अगस्त से पहले नई सियासी तस्वीर सामने आ सकती है- सूत्र

बिहार में बदलते सियासी समीकरणों के बीच सूत्रों का दावा है कि राज्य में 15 अगस्त से पहले नई सियासी तस्वीर सामने आ सकती है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के सूत्रों ने बड़ा दावा किया है कि तस्वीर बदलने की सूरत में  अगर नया गठबंधन बनता है तो नीतीश कुमार के साथ 150 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हो सकता है.

'हम बिहार में सबसे बड़ी पार्टी हैं'- RJD सांसद मनोज कुमार झा

बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आरजेडी से सांसद मनोज कुमार झा ने आज दिल्ली में कहा कि हम बिहार में सबसे बड़ी पार्टी हैं. हम राज्य में अस्थिरता के तत्व नहीं देख सकते हैं. बिहार तय करेगा कि उसके लिए सबसे अच्छा क्या है.


 

मुझे सत्ता का लोभ नहीं- चिराग पासवान

 चिराग पासवान ने कहा कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में 15 सीटों पर लड़ता तो बिहार में आज मेरे मंत्री रहते और मैं केंद्र सरकार में मंत्री रहता, लेकिन मुझे सत्ता का लोभ नही ंहै. . बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट अपने विजन डॉक्यूमेंट के सहारे अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ा था. न एनडीए में हैं न महागठबंधन में हैं. महागठबंधन में नीतीश को सीएम की कुर्सी फाइनल हो जाए तो तुरंत नीतीश पलटी मार जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मेरे व्यक्तिगत संबंध आज भी अच्छे लेकिन इस व्यक्तिगत संबंध को राजनीतिक संबंध के तौर पर न देखा जाए. 

ललन सिंह बताएं कि नीतीश मॉडल  क्या है?- चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान  ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयानों पर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि ललन सिंह बताएं कि नीतीश मॉडल  क्या है? ललन सिंह चिराग मॉडल  की बात कर रहे हैं. चिराग मॉडल जन भावनाओं का प्रतीक है. 2020 में हमारी पार्टी को 6.50% वोट मिले.

नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से किया संपर्क- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से संपर्क किया है और अगले 48 घंटे में बिहार में तस्वीर साफ़ हो सकती है. 

क्या बिहार में दोहराया जा सकता है महाराष्ट्र का फ़ार्मूला!

सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है कि RCP सिंह JDU के कई विधायकों के संपर्क में हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बिहार में दोहराया जा सकता है महाराष्ट्र का फ़ार्मूला! क्या JDU में हो सकती है टूट! सूत्रों के मुताबिक़ इसीलिए अब तक न RJD से बात नहीं बन पाई है. 

दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि, मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं, मैं किसी का कोई मॉडल नहीं हूं. दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गयी है. बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशें.नीतीश कुमार जी साल 2020 में भी Confusion में थे और आज भी Confused हैं. उन्हें चिराग पासवान ने नहीं-बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था. मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूं. 2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं. पहले मुझ पर हमला और अब RCP सिंह पर. नहीं जानते कि सियासी वध के लिए कृष्ण ने अवतार ले लिया है. इसबार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा. चिराग पासवान ने कहा कि, आज नीतीश कुमार जी यही कह रहे हैं कि मेरे नाक के नीचे भ्रष्टाचार करते रहे RCP सिंह और फिर भी आप सुशासन बाबू कहलाते हैं. बिहार की जनता के साथ ये सरासार धोखा है और इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी.ये तीन योद्धा जो बैठे थे. इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है. आसानी से पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार जी को दरअसल डरना किससे चाहिए.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू नहीं होगी शामिल- विजय चौधरी

वहीं शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ जदयू नेता विजय चौधरी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू शामिल नहीं होगी. 2024-25 में साथ चुनाव लड़ने पर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उस वक्त बात होगी. इधर इस पर अरविंद सिंह ने कहा कि यह जदयू का निर्णय है. बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन कर रही है. बिहार के विकास के लिए BJP एवं जदयू साथ है. बिहार में राजद सरकार में शामिल होगी तो जंगलराज आ जायेगा. बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए BJP जदयू के साथ है और आगे भी रहेगी

RCP सिंह का मामला जदयू का अंदरुनी मामला है- अरविंद सिंह

वहीं अरविंद सिंह ये भी बोले कि RCP सिंह का मामला जदयू का अंदरुनी मामला है. इस पर हम लोग कुछ नहीं बोलेंगे. जनता सब देख रही है. RCP सिंह कितने पाक साफ हैं इसका मूल्यांकन जनता को करने दिया जाए. क्या BJP के करीबी होने का खामियाजा RCP भुगत रहे. इसपर उन्होंने कहा कि BJP के करीबी तो नीतीश हैं. व

ललन सिंह किस पर लगा रहे हैं आरोप, स्पष्ट करें- अरविंद सिंह

अरविंद सिंह बोले ने कहा कि ललन सिंह किस पर आरोप लगा रहे हैं यह वही बता सकते हैं. हम लोग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. ललन BJP या किस पर आरोप लगा रहे हैं यह उनको स्पष्ट करना चाहिए. अरविंद सिंह ने ये भी कहा कि हां बिहार में BJP खेल कर रही है. नीतीश  को मुख्यमंत्री बनाकर विकास का खेल बिहार में कर रही है.  पटना में marine drive बनाकर विकास का इतिहास लिख रही है.. कई तरह के काम हो रहे हैं. बिहार में NDA के नेता नीतीश हैं. देश में नरेंद्र मोदी.

बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज शाम पटना पहुंचने का फरमान किया जारी

बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज शाम पटना में पहुंचने का फरमान जारी किया.विधान सभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बदलते हुए राजनीतिक हालात पर नज़र है. दिल्ली मुख्यालय से कांग्रेस के प्रभारी से भी पटना आने का आग्रह किया गया है....

बैकग्राउंड

बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल एक बार फिर बढ़ गई है.  अटकलें हैं कि राज्य में एक बार फिर कोई बड़ी राजनीतिक गतिविधि हो सकती है.  जेडीयू ने 11 अगस्त को अपने सभी सांसद और विधायकों को पटना बुलाया है. जेडीयू के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मंगलवार को बैठक के लिए बुलाया गया है. आरजेडी की ओर से कल मंगलवार की सुबह 9 बजे राबड़ी आवास में बैठक बुलाई गई है. इसमें पार्टी के सभी विधायकों मौजूद रहेंगे. वहीं, बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज शाम तक पटना पहुंचने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से संपर्क किया है और अगले 48 घंटे में बिहार में तस्वीर साफ़ हो सकती है.


विधान सभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बदलते हुए राजनीतिक हालात पर नज़र है. दिल्ली मुख्यालय से कांग्रेस के प्रभारी से भी पटना आने का आग्रह किया गया है. बताया गया कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास कल दोपहर 3 बजे पटना पहुंचेंगे.


वहीं लोजपा नेता चिराग पासवान ने  एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मैं सकारात्मक राजनीति करता हूँ. किसी का कोई मॉडल नहीं हूँ. दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गयी है. बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशे.


उन्होंने कहा- नीतीश कुमार जी साल 2020 में भी कंफ्यूजन में थे और आज भी कंफ्यूज्ड हैं. उन्हें चिराग पासवान ने नहीं-बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था. मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूँ. 2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं. पहले मुझ पर हमला और अब RCP सिंह पर. नहीं जानते कि सियासी वध के लिए कृष्ण ने अवतार ले लिया है. इसबार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा.


लोकसभा सांसद ने कहा- आज नीतीश कुमार जी यही कह रहे हैं कि मेरे नाक के नीचे भ्रष्टाचार करते रहे RCP सिंह और फिर भी आप सुशासन बाबू कहलाते हैं. बिहार की जनता के साथ ये सरासार धोखा है और इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी. ये तीन योद्धा जो बैठे थे. इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है. आसानी से पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार जी को दरअसल डरना किससे चाहिए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.