Nitish Kumar Oath Ceremony Live: नीतीश कुमार को पीएम मोदी ने दी बधाई तो सीएम ने थैंक्यू के साथ क्या कुछ कहा?
Nitish Kumar Resign: नीतीश कुमार ने नवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इसके अलावा बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. वहीं अब सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी.
नवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि हम पहले भी बीजेपी के साथ थे और आगे भी रहेंगे, अब इधर उधर जाने का सवाल नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि बहुत जल्दी मंत्रिमडंल का विस्तार होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के काम को आगे बढ़ाएंगे.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि साल 2020 में हम लालू यादव के पूरे परिवार को हराकर आए. आगे भी हराएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज बिहार के घर-घर में खुशी है. आरजेडी को पहले अपने बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने तेजस्वी यादव का जवाब देते हुए कहा कि अब कोई खेला नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि स्वभाविक प्रक्रिया है. कुछ नया काम होना है तो इसमें बात हुई. जो हुआ है बिहार के लिए अच्छा है. जहां थे वहां निश्चित रुप से वही स्थिति थी अब ठीक हो गई है. लोग चाहते थे कि ये सरकार जाए और दूसरी सरकार आए. तेजस्वी यादव पहले अपनी चिंता करें. आज उनके घर में चूल्हा नहीं जला होगा.
सुमित कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. सुमित राजपूत नेता नरेंद्र सिंह के बेटे हैं और चकाई से निर्दलीय विधायक हैं.
संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली. सुमन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे हैं और विधान परिषद के सदस्य हैं.
श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. कुर्मी जाति से आते हैं और नालंता से जेडीयू के विधायक हैं. 1995 से लगातार विधायक हैं.
बीजेपी के नेता प्रेम कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. कुमार पहले कृषि मंत्री रह चुके हैं. बीजेपी के कोटे से तीन नेता मंत्री बने हैं.
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और विजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने शपथ दिलाई.
नीतीश कुमार राजभवन पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ ललन सिंह भी मौजूद हैं.
पटना में थोड़ी देर में शपथ ग्रहण समारोह होगा. नीतीश कुमार नवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ 8 मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे.
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं. नड्डा पांच बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बिहार की राजनीति में इस तरह के घटनाक्रम का अनुमान पहले से ही था. मुझे आश्चर्य है कि नीतीश कुमार जैसे अनुभवी और ईमानदार नेता उनके (महागठबंधन) के साथ इतने लंबे समय तक कैसे टिके रहे.
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पहले से कहते आ रहा हूं कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त पलट सकते हैं. यह उनकी राजनीति का हिस्सा बन चुका है.
अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर लिखा, ''भाजपा अपने जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी. आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती.''
केसी त्यागी के बयान पर पवन खेड़ा ने कहा, ''वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं. उनको फोन करके बता दीजिए कि कैसे नीतीश कुमार ने फिर पलटी मार ली और इंडिया गठबंधन को लेकर उनके कैसे बयान आते हैं.''
नीतीश कुमार के एनडीए ज्वाइन करने पर बीएसपी नेता मालूक नागर ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है, वही नीतीश कुमार के साथ हुआ है. 2024 में बीजेपी सत्ता में आती है तो कांग्रेस जिम्मेदार होगी.
बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा, ''तेजस्वी यादव ने केवल अपने परिवार और पार्टी के बारे में सोचा और बिहार के युवाओं को बेरोजगार रखा. आज शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा.''
बिहार बीजेपी के विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज शाम 5 बजे होगा. सभी विधायक मौजूद रहेंगे. मैं सभी का आभार जताता हूं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार पलटेंगे. लोकसभा चुनाव के छह महीने बाद फिर गठबंधन टूटेगा. विधासभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर जेडीयू में भी रह चुके हैं.
बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने की घोषणा पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार नाम के सीएम रह जाएंगे. अब बिहार में आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि हम सीमाचंल की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे.
बिहार में बदलाव पर चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन में हों तो यह जरूरी नहीं है कि हर फैसले से खुश ही हों. लोकसभा का चुनाव है, बड़े लक्षय की तरफ हैं. हम पीएम मोदी के साथ हैं.
बिहार की एनडीए की सरकार में कुल 8 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रेम कुमार, विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सुमन और सुमित कुमार सिंह शपथ लेंगे. नीतीश कुमार की नई सरकार का शाम 5 बजे शपथ हो सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आया राम, गया राम जैसे नेता हैं. तेजस्वी यादव ने हमसे बात की थी, तब उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को लेकर संशय है. फिर भी हम साथ रखने की कोशिश कर रहे हैं.
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमारो ने इस्तीफा दिया है. जब तक अगली सरकार नहीं बन जाती है, तब तक आप मुख्यमंत्री बने रहें.
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उनके साथ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी साथ रहे. नई सरकार में नीतीश कुमार सीएम होंगे. सूत्रों ने बताया कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे.
JDU नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस के हमले पर कहा कि हमें अफसोस है कि हमने कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाई, यह पार्टी राजनीति में अछूत हो चुकी थी. TMC, AAP, समाजवादी पार्टी आदि सभी पार्टियों ने गैर भाजपा, गैर कांग्रेस मोर्चे की कोशिश की थी. यह सिर्फ नीतीश कुमार थे जिनकी वजह से INDIA गठबंधन बना.
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में.कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.''
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे.
कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. जयराम रमेश ने कहा कि बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी. बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.
बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी. विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं. बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने विधायक दल की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी. तावड़े ने कहा कि इसके बाद जेडीयू और बीजेपी की संयुक्त बैठक होगी. इसके बाद राजभवन जाएंगे.
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आरजेडी ने कहा कि काम किया है, काम करेंगे. नीतीश कुमार की नांव डुबाएंगे.
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. क्या तेजस्वी यादव सीएम की कुर्सी पर बैठते स्थिति, यह बहुत मुश्किल होता. मुझे अब सिर्फ एक बात की चिंता थी.
नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसकी तस्वीर सामने आई है.
नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफ से पहले पीएम मोदी से फोन पर बात की. नीतीश कुमार आज ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. गठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी. इधर आकर ठीक नहीं था. कुछ काम ही नहीं हो रहा था. मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं.
नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब बीजेपी और हम के सहयोग से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब से कुछ देर बाद पद से इस्तीफा देंगे. सीएम अपने आवास से राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं.
बिहार में मचे राजनीतिक हंगामें के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार ने 23 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई. दूसरी बैठक 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में बैठक हुई. उसके बाद 31 अगस्त-1 सितंबर 2023 को मुंबई में बैठक हुई. तीनों बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान रहा, तो हम मानकर चल रहे थे कि वे बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे, बीजेपी की विचारधारा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने का ऐलान किया है. अब नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे.
जेडीयू की बैठक में सभी विधायक, विधान पार्षद और लोक सभा-राज्य सभा के सांसद मौजूद हैं. इस बैठक में इस्तीफा पर नीतीश कुमार औपचारिक फैसला लेंगे. इसके बाद शाम करीब 4 बजे शपथ समारोह होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश समेत 6 से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं. बीजेपी और हम पार्टी शामिल होगी.
बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल यहां पार्टी नेताओं की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों पर वे कहते हैं, "...प्रदेश कार्यसमिति का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य अगले एक महीने की तैयारियों को व्यवस्थित करना है."
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष का कहना है, "उनका (नीतीश कुमार) राजनीतिक करियर खत्म हो रहा है. वह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, बीजेपी उन्हें स्वीकार करेगी या नहीं, निर्णय लिया जाएगा. हम बस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं."
जेडीयू विधायक बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने लगे हैं. एक विधायक ने कहा है, "मुझे नहीं पता कि बैठक किस बारे में है. अंदर जो भी चर्चा होगी हम आपको बताएंगे." दूसरी तरफ बीजेपी के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. दोनों दलों की अलग-अलग बैठक शुरू हो गई है.
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जनता सब देख रही है और सबका हिसाब रखेगी. तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम रहते हुए पिछले 15 महीने में जो काम हुआ, वह कभी नहीं हो सकता. यह हमारी उपलब्धि है. हमें किसी को बीजेपी का असली चेहरा बताने की जरूरत नहीं है. बीजेपी ने कहा कि उसके सभी दरवाजे (नीतीश कुमार के लिए) बंद हो गए हैं और अब उन्होंने फिर से सभी दरवाजे खोल दिए हैं. हमने बिहार के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर काम किया और हमारा काम बोलता है. हम काम करते रहेंगे.
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मिलकर बिहार में महागठबंधन सरकार बनाई थी. अपनी विशेषताओं के अनुरूप, बीजेपी ने बिहार की राजनीति में रुचि लेना शुरू कर दिया था. राज्य में सत्ता के लिए और इसके लिए साजिश रचने लगे. जब (नीतीश कुमार का) इस्तीफा होगा, तो चीजें खुलकर सामने आ जाएंगी.
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार की सराहना की जाती है. उन्होंने शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया. राजद इस बात से आहत है कि नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां कीं लेकिन यह बिना किसी गड़बड़ी के किया गया था और जब पोस्टिंग की बात आती है तो कोई खेल नहीं खेला जा सकता था. कोई गुप्त लेन-देन नहीं किया गया था. हमने एक रास्ता खोजा और शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया.
मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. कुछ देर में नीतीश कुमार अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. आज का दिन बिहार की राजनीति में काफी अहम माना जा रहा है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी के इंडिया अलायंस के बयान पर पार्टी एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है यह सच है कि हम पिछले डेढ़ साल से इंडिया अलायंस में काम कर रहे थे. बैठकें पटना से शुरू होती थीं. हम हमेशा से बैठकों में सक्रिय रहे और अपने विचार व्यक्त किए, लेकिन (उन्होंने कहा) अभी बहुत समय है, क्या सीट बंटवारे पर चर्चा जल्दबाजी में होती है? हम आपको सत्ता बंटवारे के बारे में बताएंगे.
बिहार में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद कहते हैं, "मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. सुबह 9 बजे हमारी बैठक है और मैं उसके लिए आया हूं. राजनीति में कुछ भी संभव है, लेकिन हमारे सामने ऐसा कोई निर्णय नहीं आया है. इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा."
बिहार बीजेपी के विधायक बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. विधायक राम सिंह ने कहा, "लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं. ऊपर से जो फैसला आएगा उसे लागू किया जाएगा. जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं. हम सभी 40 सीटें जीतेंगे."
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार का कहना है, ''कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को पदयात्रा निकालने का अधिकार है, लेकिन उस पदयात्रा के नतीजे जब वह बंगाल गए, तो ममता बनर्जी को किनारे कर दिया गया और अब जब वह बिहार में प्रवेश करने वाले हैं, यहां राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है. इसलिए, राहुल गांधी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उनकी रणनीति कहां विफल हो रही है ताकि वह जहां भी जाएं, सहयोगी अलग होने लगें.''
बिहार में सियासी हलचल जारी है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार सीएम के पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
बिहार की ताजा राजनीतिक स्थिति पर आगे की रणनीति बनाने के लिए बीजेपी विधायक और सांसद आज सुबह 10 बजे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद सरकार को लेकर कुछ संकेत मिल सकते हैं.
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है, ''मैं अभी कुछ नहीं कह सकता, केवल लालू यादव या तेजस्वी यादव ही इस पर टिप्पणी कर सकते हैं. उन्होंने (नीतीश कुमार) कहा है कि वह वहां (एनडीए के साथ) कभी वापस नहीं जाएंगे. वह कैसे वापस जा सकते हैं. आज भी मैंने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला."
बीजेपी के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कहना है, "नीतीश कुमार ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही किसी ने समर्थन वापस लिया है, अगर कुछ होगा तभी हमें कोई जानकारी होगी. बीजेपी बिहार का हाल जानना चाहती है और फिर हम ही फैसला लेंगे.''
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार के राजनीतिक हालात पर कहा है कि चाहे कुछ भी हो, इंडिया गठबंधन बना रहेगा और बिहार की बात करें तो अभी तक किसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसलिए जब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आता तब तक कोई कुछ नहीं कह सकता कि बिहार में क्या होगा.
बिहार के राजनीतिक हालात पर एलओपी और बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा है, "मैंने पहले भी कहा है कि पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, पार्टी उसका स्वागत करेगी. पार्टी के हर कार्यकर्ता पार्टी नेताओं के फैसले को एक सैनिक की तरह स्वीकार करेंगे''
बिहार के राजनीतिक हालात पर बीजेपी नेता हरि सहनी का कहना है कि खेला तो होगा, जो स्थिति पैदा हुई है, उसमें कुछ न कुछ नतीजे निकलेंगे. कब निकलेंगे ये कहा नहीं जा सकता."
बिहार के राजनीतिक हालात पर बीजेपी नेता जनक चमार ने कहा है कि आज बिहार के विधायकों, एमएलसी और सांसदों की बैठक हुई. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को बिहार के सभी गांवों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है."
बिहार में सियासी उठापटक जारी है. इस बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) नेता जीतन राम मांझी के आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर, जिन पर लिखा है, "बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है".
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता श्याम सुंदर शरण ने कहा है कि जिस तरह से हमारी पार्टी गरीबों के बारे में बात करती है और उनके बीच काम करती है. हमें लगता है कि हमारी पार्टी के पास कम से कम दो मंत्री पद होने चाहिए. ऐसे में हम जनता को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे. कार्यकर्ताओं की आकांक्षाएं पूरी होनी चाहिए. हमारे नेता प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं.
बैकग्राउंड
Nitish Kumar Resignation: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया गया और इसके बाद नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया
इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश किया. नई सरकार में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. उनके साथ दो बीजेपी नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी बीजेपी के कोटे से उपमुख्यमंत्री होंगे. नई सरकार में हम के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल होगी.
नीतीश कुमार का ये कदम बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के सूत्रधारों में एक हैं.
जेडीयू का कांग्रेस पर निशाना
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के सलाहकार केसी त्यागी ने शनिवार को इसको लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस नेतृत्व के एक धड़े ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बार-बार अपमान किया.''
नीतीश कुमार को लेकर सियासी हलचल के बीच मौजूदा सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी बैठक बुलाई. इस बैठक में ज्यादातर विधायकों ने कहा कि सरकार से इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा पेश करें. हालांकि बैठक में तेजस्वी यादव ने इससे इनकार किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -