Bihar Political Crisis: बिहार में 15 अगस्त से पहले नई सियासी तस्वीर! JDU में टूट पड़ने की आशंका
Bihar Political Crisis News: बिहार में महाराष्ट्र का फार्मूला दोहराया जा सकता है.सूत्रों के मुताबिक JDU में टूट की आशंका के चलते ही अब तक नहीं बन पाई है RJD से बात नहीं बन पाई है.
Bihar Political Crisis: बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सूत्रों का दावा है कि राज्य में 15 अगस्त से पहले नई सियासी तस्वीर हो सकती है. राष्ट्रीय जनता दल के सूत्रों ने बड़ा दावा किया है.सूत्रों के मुताबिक तस्वीर बदलने की सूरत में अगर नया गठबंधन बनता है तो नीतीश कुमार के साथ 150 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हो सकता है.
इसके अलावा सूत्रों का दावा है जनता दल यूनाटेड यानी JDU में टूट पड़ सकती है. दावा है कि जेडीयू के कुछ विधायक RCP सिंह के संपर्क में हैं. दावा किया जा रहा है कि बिहार में महाराष्ट्र का फ़ार्मूला दोहराया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार JDU में टूट की आशंका के चलते ही अब तक नहीं बन पाई है RJD से बात नहीं बन पाई है.
कांग्रेस विधायकों को पटना पहुंचने का फरमान
दूसरी ओर बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज शाम पटना में पहुंचने का फरमान जारी किया है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बदलते हुए राजनीतिक हालात पर नजर है. दिल्ली मुख्यालय से कांग्रेस के प्रभारी से भी पटना आने का आग्रह किया गया है.
इन सबके बीच बिहार में विधानसभा की स्थिति की बात करें तो 243 सीटों वाली विधानसभा में 122 सीट बहुमत के लिए चाहिए. फिलहाल सत्ताधारी गठबंधन में बीजेपी 77, जेडीयू के 45, अन्य के 5 जोड़कर कुल 127 विधायक हैं. वहीं विपक्ष की बात करें तो राजद 79, कांग्रेस 19 और अन्य के पास 17 सीटें हैं जिनका कुल आंकड़ा 115 तक पहुंचता है.