Bihar Political Crisis: सीएम नीतीश ने पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान, मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक बढ़ी सुरक्षा
Nitish Kumar: बिहार में कुछ ही समय में राजनीतिक सस्पेंस खत्म होने वाला है. बिहार की राजनीतिक चर्चा के बीच सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया.
पटना: जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले वो मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान नीतीश कुमार ने इस्तीफा (Nitish Kumar Resignation) देने का ऐलान कर दिया है, मुख्यमंत्री के राजभवन जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक के लिए सुरक्षा कर्मी बैरिकेडिंग लगा रहे हैं.
मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की चल रही है बैठक
बिहार में जारी राजनीतिक अनिश्नितता के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. नीतीश कुमार अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन जाने से पहले रविवार की सुबह जनता दल (यूनाइटेड) के विधायकों की एक बैठक की. आज शाम तक भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से नई सरकार का गठन किए जाने की संभावना है. वहीं, सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल सचिवालय सहित कार्यालयों को रविवार को खुले रहने का आदेश दिया गया है.
बीजेपी है काफी सक्रिय
वहीं, नीतीश कुमार ने राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल पर चुप्पी साध रखी है. नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने की अटकलों के बीच सभी दल लगातार बैठक कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने पटना के पार्टी कार्यालय में शनिवार और रविवार की सुबह बैठक की. इस बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के अलावा सांसदों और राज्य विधानमंडल के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने की औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई लेकिन वीरचंद पटेल मार्ग पार्टी कार्यालय में खुशी का माहौल है. बता दें कि नीतीश कुमार करीब दो साल पहले बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराने का संकल्प लिया था.
ये भी पढे़ं: Bihar Political Crisis: BJP कार्यालय में जश्न का माहौल, तैयारियां शुरू, विधायकों की बैठक के बाद हटेगा सस्पेंस