Bihar: नीतीश कुमार ने लालू समेत इंडिया गठबंधन को कहा अलविदा, आंकड़ों से जानें अब बिहार में NDA को कैसे मिलेगा फायदा
Bihar Politics: बिहार में अति पिछड़ा 36 फीसदी हैं. ये बिहार की सबसे बड़ी आबादी है. पिछड़ा 27, एससी 20 फीसदी, सवर्ण 15 फीसदी और एसटी दो फीसदी है. नीतीश कुमार को महिलाएं भी बढ़ चढ़कर वोट करती हैं.
![Bihar: नीतीश कुमार ने लालू समेत इंडिया गठबंधन को कहा अलविदा, आंकड़ों से जानें अब बिहार में NDA को कैसे मिलेगा फायदा Bihar Political Crisis nitish kumar turned down rjd jdu alliance bjp to get benefit in lok sabha election 2024 Bihar: नीतीश कुमार ने लालू समेत इंडिया गठबंधन को कहा अलविदा, आंकड़ों से जानें अब बिहार में NDA को कैसे मिलेगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/fe4cfa66d4e0087c1f84deb5023b37521706462322856304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने आखिरकार महागठबंधन से किनारा कर लिया है. बिहार में महागठबंधन के साथ-साथ वो इंडिया गठबंधन से भी अलग हो गए हैं. सीएम नीतीश के इस फैसले का इंडिया और बीजेपी दोनों खेमे पर बड़ा असर होगा. बीजेपी लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार के साथ आने से फायदा होने की उम्मीद कर रही है. बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 का टारगेट रखा है.
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और किसी भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. नीतीश के साथ आने के बाद बीजेपी को इसका फायदा होगा. वोट बैंक के लिहाज से देखें तो बीजेपी को लगता है कि सीएम नीतीश के आने से अति पिछड़ा वोटर्स एनडीए के पाले में आ सकता है.
बिहार में क्या हैं समीकरण?
बिहार में अति पिछड़ा 36 फीसदी हैं. ये बिहार की सबसे बड़ी आबादी है. पिछड़ा 27, एससी 20 फीसदी, सवर्ण 15 फीसदी और एसटी दो फीसदी है. ऐसी ट्रेंड देखा गया है कि नीतीश कुमार को महिलाएं भी बढ़ चढ़कर वोट करती हैं.
नीतीश कुमार ने कब कब बदला पाला?
2013 में बीजेपी से तोड़ दिया था गठबंधन
2014 में आरजेडी के साथ किया गठबंधन
2017 में आरजेडी छोड़ बीजेपी के साथ आए
2022 में नीतीश कुमार फिर आरजेडी के साथ गए
2023 में एक बार फिर बीजेपी के साथ किया गठबंधन
BJP का मिशन 400+ नीतीश क्यों हैं ज़रूरी?
बिहार कुल सीट - 40
NDA - नीतीश के साथ
2019 लोकसभा चुनाव
सीट
· NDA – 39
· UPA -1
वोट %
· NDA – 54.3 %
· UPA - 32.6 %
NDA - (नीतीश के बिना)
बिहार का ओपिनियन पोल (दिसंबर 2023)
(स्रोत- ABP - C वोटर)
किसे कितना वोट ?
· NDA - 39%
· INDIA गठबंधन - 43%
किसे कितनी सीट ?
· NDA- 16-18
· INDIA गठबंधन - 21-23
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)