Bihar News: बिहार में सियासी उठापटक अभी जारी है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलने का समय मांगने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ सियासी हलचल के बीच आरजेडी की तरफ से अखबार में एक बड़ा विज्ञापन दिया गया है. इसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की फोटो के साथ लिखा गया है, जो वादे किए वो पूरे किए. इसके साथ ही इस विज्ञापन में रोजगार और जातिय जनगणना का क्रेडिट आरजेडी की तरफ से तरफ से लिया गया है. इसके साथ ही इसमें लिखा है कि आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे.
आरजेडी की तरफ से अखबार के विज्ञापन के जरिए जनता को सीधा संदेश दिया जा रहा है कि 2 लाख 15 हजार नए शिक्षकों को नियुक्ति दो महीने में दी गई. 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राजकर्मी का दर्जा पाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा जातिय गणना करवाई गई. आरक्षण का दायरा बढ़ा. ये सब काम हमने किए, हमारी तरफ से जनता से वादा किया गया था. विज्ञापन के जरिए जनता को कहीं ना कहीं ये दिखाने की कोशिश की गई है कि हमारी पार्टी आपके हित में काम कर रही थी. लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें दूसरी बार धोखा दिया.
आरजेडी की क्या है रणनीति?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घेराबंदी करने के लिए इस तरह की रणनीति आरजेडी की तरफ से अपनाई गई है. हर बड़े काम का क्रेडिट आरजेडी लेती हुई दिख रही है. जनता को दिखाने की कोशिश की जा रही है कि उनके साथ धोखा हो रहा है जबकि वो एक नया बिहार बनाने के प्रयास में लगे हैं. अब जेडीयू आरजेडी के इस कदम का किस तरह जवाब देती है ये देखने वाली बात होगी.
आज इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद वे बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं. इसमें बीजेपी के दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार कुछ देर में करेंगे JDU विधायकों के साथ बैठक, CM पद से आज दे सकते हैं इस्तीफा