Bihar News: बिहार में एक बार फिर नई सरकार बनने जा रही है. ऐसी खबरें हैं कि बीजेपी का साथ छोड़ने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम तक अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी से अलग होने के बाद जदयू महागठबंधन के साथ मिलकर प्रदेश में नई सरकार बना सकता है. बिहार के महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के अलावा सीपीआई (एमएल), सीपीएम और सीपीआई शामिल हैं. नीतीश कुमार इससे पहले भी आरजेडी और कांग्रेस के साथ सरकार बना चुके हैं. ऐसे यह जानना जरूरी हो जाता है कि बिहार विधानसभा में किस पार्टी की कितनी ताकत है.
बिहार विधानसभा में किस पार्टी के कितने सदस्य
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. इस वक्त बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के 79, भारतीय जनता पार्टी के 77, जनता दल यूनाइटेड के 45, कांग्रेस के 19, कम्यूनिस्ट पार्टी फ इंडिया (एमएल)के 12, एआईएमआईएम के एक, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के 4, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के दो, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के ददो और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं इस वक्त एक सीट रिक्त है.
सरकार बनाने के लिए कितने सदस्य चाहिए
बिहार में सरकार बनाने के लिए किसी गठबंधन के पास 122 सदस्यों का समर्थन जरूरी हो जाता है. महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के अलावा वाम दल शामिल हैं. अगर इन दलों का सदन में संख्याबल देखें तो महागठबंधन के पास 114 सदस्य हैं. इसमें अगर जदयू के 45 सदस्यों को भी शामिल कर लिया जाए तो यह संख्या 159 हो जाती है. इस तहर जदयू और महागठबंधन को एक साथ मिला दें तो उनके पास बहुमत के लिए जरूरी 122 की संख्या से अधिक विधायकों का समर्थन हासिल है.
यह भी पढ़ें