Bihar Political Crisis: शिवानंद तिवारी ने CM नीतीश के सामने रखी शर्त, कहा- मान लेने पर हम गले लगाने के लिए तैयार
RJD Shivanand Tiwari on CM Nitish Kumar: शिवानंद तिवारी सोमवार को मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आरजेडी बीजेपी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
पटना: बिहार में एनडीए (NDA) के घटक दलों, जनता दल-यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में ‘मनमुटाव’ की अटकलों के बीच प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने बड़ी शर्त रख दी है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सोमवार को कहा कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ संबंध तोड़ देते हैं तो वह उन्हें और उनकी पार्टी को गले लगाने के लिए तैयार हैं.
शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि मंगलवार को दोनों दलों द्वारा विधायकों की बैठक बुलाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि स्थिति असाधारण है. उन्होंने कहा, "मुझे मौजूदा घटनाक्रम के बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ पता नहीं है. लेकिन, हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि दोनों दलों (जिनके पास बहुमत हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या है) ने उस समय ऐसी बैठकें बुलाई हैं, जब विधानसभा का सत्र संचालन में नहीं है. तिवारी ने कहा, अगर नीतीश एनडीए को छोड़ने का फैसला लेते हैं तो हमारे पास उन्हें गले लगाने के अलावा और क्या विकल्प है. आरजेडी बीजेपी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है."
Ready to embrace JD(U) if Nitish Kumar breaks ranks with BJP: Senior RJD leader
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2022
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan Statement: चिराग का बड़ा बयान- ललन सिंह बताएं क्या है नीतीश मॉडल, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कह दी ये बात
नाकार चुके हैं जगदानंद सिंह
हालांकि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने सोमवार को ही यह बयान दिया है कि नीतीश कुमार के साथ हम लोग सरकार नहीं बनाएंगे. सरकार बनाने के लिए नीतीश को आमंत्रण भी नहीं हम नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में नहीं आएंगे. हमने उनको आने के लिए कहा ही नहीं है. इस दौरान आरजेडी की ओर से मंगलवार को राबड़ी आवास में होने वाली बैठक पर जगदानंद सिंह ने जवाब दिया. कहा कि कल आरजेडी विधायकों की बैठक सदस्यता अभियान, 2024-25 के चुनाव, संगठन की मजबूती को लेकर कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सियासी हलचल के बीच नीतीश को समर्थन देने के लिए कांग्रेस का बड़ा बयान, शकील अहमद खान ने किया साफ