Bihar Politics: आरजेडी की बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, 'बिहार में अभी...'
Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच पार्टियों की बैठकों का दौर जारी है. शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल ने पटना में बैठक बुलाई जिसमें सभी 79 विधायकों ने शिरकत की.
Bihar News: बिहार में महागठबंधन की सरकार रहेगी या जाएगी, जेडीयू एनडीए में शामिल होगी या नहीं, इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. हालांकि बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में बैठक का दौर भी जारी है. इस बीच सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा आरजेडी की पटना में बैठक हुई जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने पार्टी नेताओं को संबोधित किया और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बारे में कहा कि ''वह पहले भी आदरनीय थे और अभी भी हैं. कई चीजें नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं हैं.''
समाचार एजेंसी एए्नआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी ने बैठक में पार्टी नेताओं से कहा, ''महागठबंधन में आरजेडी के सहयोगियों ने हमेशा सीएम का सम्मान किया है. सीएम स्टेज पर मुझसे पूछा करते थे कि बिहार में 2005 से पहले क्या था? मैंने कभी उस पर प्रतिक्रिया नहीं दी. अब हमारे साथ कई लोग हैं. जो काम हमने दो दशकों से किया है, हमने कम समय में किया है चाहे वह नौकरी हो, जातिगत जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना हो, इत्यादि. बिहार में अभी खेल होना बाकी है.''
क्या आरजेडी खुद वापस ले सकती है समर्थन?
मौजूदा राजनीतिक जोड़-तोड़ के बीच आरजेडी ने शनिवार को बैठक बुलाई जिसमें सभी विधायक मौजूद रहे. सूत्र बताते हैं कि आरजेडी खुद नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले सकती है और समर्थन वापसी की चिट्ठी राजभवन भेज सकती है. हालांकि आरजेडी अभी भी नीतीश कुमार के अगले कदम का इंतजार कर रही है.
ऐसी खबर थी कि शुक्रवार को आरजेडी ने हम के नेता जीतन राम मांझी से संपर्क साधा था और उन्हें सीएम बनाने का ऑफर दिया था लेकिन पार्टी के प्रवक्ता ने कहा था कि अगर आरजेडी प्रधानमंत्री बनाने का भी ऑफर देगी तो उसके साथ नहीं जाएंगे. दूसरी तरफ बीजेपी में भी हलचल तेज है. एलजेपी रामविलास के नेता चिराग पासवान ने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें- Giriraj Singh: सीएम नीतीश पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला, कहा- ये व्याकुल आत्मा है, लालू यादव का लिया नाम