Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया. जेडीयू विधायकों और सांसदों के साथ हुई बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ये एलान कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू नेताओं ने बैठक में आरोप लगाया कि बीजेपी ने धोखा दिया है. बीजेपी से अलग होने की अपील की गई जिसके बाद नीतीश कुमार ने एलान कर दिया. वे आज ही इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.


बिहार के सियासी संग्राम की 10 बड़ी बातें



  1. बीजेपी को छोड़ अब नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे.

  2. आज शाम 4 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे नीतीश कुमार.

  3. सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया और जदयू को खत्म करने की साजिश रची.

  4. जेडीयू सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2013 से ही बीजेपी धोखा दे रही है. ललन सिंह ने आगे कहा कि 2020 से बीजेपी ने पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि अब हमारा बीजेपी से गठबंधन नहीं रहेगा. यह भी कहा गया कि आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और आज ही दावा पेश किया जाएगा बिहार में नई सरकार बनाने के लिए.

  5. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए कहा, "नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है।"

  6. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू की बैठक में विधायकों ने एक सुर में मुख्यमंत्री को बताया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को JDU की ज़रूरत थी इस वजह से वह साथ दिखी. लेकिन जब विधानसभा चुनाव का मौक़ा आया तब बीजेपी ने JDU के हरेक उम्मीदवार को हराने का षड्यंत्र रचा. विधायकों ने एक सुर में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इसी क्षण बीजेपी से अलग हो जाइए. विधायकों की इस मांग का तमाम विधायकों और सांसदो ने दोनों हाथ उठा कर समर्थन किया. मुख्यमंत्री ने इसके बाद तय कर लिया की अब बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं रहेंगे.

  7. बीजेपी नेता और मंत्री शहनवाज हुसैन ने जेडीयू के आरोपों के जवाब में कहा कि हम किसी को कमजोर नहीं बल्कि अपनी पार्टी को मजबूत करते हैं.

  8. इस बीच पशुपति पारस ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वो नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे.

  9. आरजेडी सूत्रों ने कहा कि विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है. अगर बीजेपी अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें "करारा जवाब देंगे".

  10. शाम पांच बजे पटना में बीजेपी की बैठक है.


नीतीश की चाल से बिहार में कमल मुरझाया! ईद मिलन में तेजस्वी से गले मिले, मुहर्रम के दिन बीजेपी को दिया ग़म


Bihar News: क्या बड़ा 'खेला' करने वाले हैं नीतीश कुमार, BJP से रिश्ता तोड़ना तो सिर्फ पहला कदम?